झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: कोरोना जांच को लेकर आर्मी बहाली अभ्यर्थियों ने सदर अस्पताल में किया हंगामा - Army reinstatement candidates in dhanbad

रांची में 12 मार्च को होने वाली बहाली में शामिल होने वाले जिले के अभ्यर्थियों को कोरोना जांच की रिपोर्ट/सर्टिफिकेट रांची में जमा कराने हैं. जिले के करीब 250 अभ्यर्थी जांच रिपोर्ट के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. जांच रिपोर्ट की रफ्तार कम होने के कारण अभ्यर्थी आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे.

Army reinstatement candidates created ruckus at Sadar Hospital over Corona test in dhanbad
कोरोना जांच को लेकर आर्मी बहाली अभ्यर्थियों ने सदर अस्पताल में किया हंगामा

By

Published : Mar 11, 2021, 12:57 AM IST

धनबाद: कोरोना जांच रिपोर्ट को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे आर्मी बहाली के अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. अभ्यर्थियों के बढ़ते हंगामे को देखकर डॉक्टरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस ने अभ्यर्थियों को शांत कराया.

ये भी पढ़ें- कोडरमा: बहेरवाटांड जंगल से 1 नरकंकाल बरामद, 17 जनवरी से लापता शख्स दीपक के रूप में हुई शिनाख्त

रांची में 12 मार्च को होने वाली बहाली में शामिल होने वाले जिले के अभ्यर्थियों को कोरोना जांच की रिपोर्ट/सर्टिफिकेट रांची में जमा कराने हैं. जिले के करीब 250 अभ्यर्थी जांच रिपोर्ट के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. जांच रिपोर्ट की रफ्तार कम होने के कारण अभ्यर्थी आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे.

2 ट्रूनेट मशीनों से जांच प्रकिया चल रही थी. एक जांच में 2 से 3 घंटे का समय लग रहा था. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने एंटी रेपिड किट से जांच की.


ABOUT THE AUTHOR

...view details