धनबाद: वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए क्रिसमस और नए साल के आगमन की खुशी को मनाए जाने में एहतियात बरतने और सरकार की गाइडलाइंस का पालन करने की अपील जिला प्रशासन ने की है.
धनबाद: क्रिसमस को लेकर प्रशासन ने की अपील, कहा- गाइडलाइंस का करें पालन - धनबाद में कोरोना गाइडलाइंस का पालन
वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है. सरकार ने कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए क्रिसमस और नए साल मनाने की अपील की है.
![धनबाद: क्रिसमस को लेकर प्रशासन ने की अपील, कहा- गाइडलाइंस का करें पालन appeal to follow corona guidelines in dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9976569-thumbnail-3x2-cc.jpg)
ये भी पढ़े-पुनई के साथियों की तलाश में सुबह तक चला सर्च ऑपरेशन, उग्रवादी के एके-47 की भी तलाश
जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने अपील की करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है. ऐसे में सरकार ने निर्देशित गाइडलाइंस और नियमों का पालन करते हुए क्रिसमस का त्यौहार मनाएं. इसके साथ ही लोग अनावश्यक भीड़ भाड़ से बचें. आयोजन स्थलों पर सरकार के निर्देशित संख्याओं में ही लोग एकत्र हों. त्योहार को घरों में अपने परिवार के साथ ही मनाएं. इसके साथ ही मास्क, सेनेटाइजर और अन्य बचाव के संसाधन का प्रयोग करें.