झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद की अनुष्का को मिली जेईई एडवांस 2020 में सफलता, 177वां स्थान लाकर किया कोयलांचल का नाम रोशन - अनुष्का को 177 ऑल इंडिया रैंक मिला

धनबाद के झारुडीह की रहनेवाली व दून पब्लिक स्कूल की छात्रा अनुष्का ने जेईई एडवांस 2020 में ऑल इंडिया रैंकिंग में 177वां स्थान कर जिले में टॉपर और राज्य में सेकेंड टॉपर रही है. अनुष्का अब आईआईटी बॉम्बे में पढ़ाई पूरी कर यूपीएससी की तैयारी करने की बात कह रही है.

anushka
अनुष्का

By

Published : Oct 6, 2020, 7:57 PM IST

धनबाद: जेईई एडवांस 2020 का परीक्षा परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया. इस प्रतिष्ठित परीक्षा में जिले के करीब 100 छात्र-छात्राओं ने सफलता पाई है. धनबाद में झारुडीह की रहनेवाली व दून पब्लिक स्कूल की छात्रा अनुष्का ने ऑल इंडिया रैंकिंग में 177वां स्थान कर जिले में टॉपर और राज्य में सेकेंड टॉपर रही है. परिणाम जारी होने के बाद अनुष्का के परिवार खुश हैं और अनुष्का अब आईआईटी बॉम्बे में पढ़ाई पूरी कर यूपीएससी की तैयारी करने की बात कह रही है.

देखें पूरी खबर
धनबाद के झाडूडीह के रहनेवाले नारायण सिंह की बड़ी बेटी अनुष्का ढाई वर्ष से जेईई एडवांस 2020 परीक्षा की तैयारी कर रही थी. जिसका परिणाम जारी होते होते ही अनुष्का ने देशभर में ऑल इंडिया रैंकिंग में 177वां स्थान लाकर झारखंड के साथ कोयलांचल का नाम रोशन किया है. अब अनुष्का का एक ही लक्ष्य है आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई कर यूपीएससी की तैयारी करना.

ये भी पढ़ें-किसानों की हालत कांग्रेस ने बदतर कर दी थी, किसानों की हालत में जल्द सुधार: सुदर्शन भगत

अनुष्का कहती हैं कि लॉकडाउन में पढ़ाई का अच्छा समय मिला, जिसका परिमाण रहा कि 177वां स्थान मिला. वहीं अनुष्का को खड़गपुर जोन में फीमेल रैंक में पहला स्थान मिला है. वहीं अनुष्का की मां प्रमिला सिंह का कहना है की शुरु से ही पढ़ने में तेज थी, सिर्फ समय-समय पर गाइड करते थे जिसका परिणाम आज सामने है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details