धनबाद: जेईई एडवांस 2020 का परीक्षा परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया. इस प्रतिष्ठित परीक्षा में जिले के करीब 100 छात्र-छात्राओं ने सफलता पाई है. धनबाद में झारुडीह की रहनेवाली व दून पब्लिक स्कूल की छात्रा अनुष्का ने ऑल इंडिया रैंकिंग में 177वां स्थान कर जिले में टॉपर और राज्य में सेकेंड टॉपर रही है. परिणाम जारी होने के बाद अनुष्का के परिवार खुश हैं और अनुष्का अब आईआईटी बॉम्बे में पढ़ाई पूरी कर यूपीएससी की तैयारी करने की बात कह रही है.
धनबाद की अनुष्का को मिली जेईई एडवांस 2020 में सफलता, 177वां स्थान लाकर किया कोयलांचल का नाम रोशन - अनुष्का को 177 ऑल इंडिया रैंक मिला
धनबाद के झारुडीह की रहनेवाली व दून पब्लिक स्कूल की छात्रा अनुष्का ने जेईई एडवांस 2020 में ऑल इंडिया रैंकिंग में 177वां स्थान कर जिले में टॉपर और राज्य में सेकेंड टॉपर रही है. अनुष्का अब आईआईटी बॉम्बे में पढ़ाई पूरी कर यूपीएससी की तैयारी करने की बात कह रही है.
अनुष्का
ये भी पढ़ें-किसानों की हालत कांग्रेस ने बदतर कर दी थी, किसानों की हालत में जल्द सुधार: सुदर्शन भगत
अनुष्का कहती हैं कि लॉकडाउन में पढ़ाई का अच्छा समय मिला, जिसका परिमाण रहा कि 177वां स्थान मिला. वहीं अनुष्का को खड़गपुर जोन में फीमेल रैंक में पहला स्थान मिला है. वहीं अनुष्का की मां प्रमिला सिंह का कहना है की शुरु से ही पढ़ने में तेज थी, सिर्फ समय-समय पर गाइड करते थे जिसका परिणाम आज सामने है.