धनबाद: ट्रिपल तलाक के कठोर कानून के बाद भी अभी तक ट्रिपल तलाक का मामला सामने आना बंद नहीं हुआ है. ऐसा ही एक नया मामला धनबाद में देखने को मिला, जहां फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए एक महिला को ट्रिपल तलाक दिया गया. महिला ने थाने में न्याय की गुहार लगाई है.
यह नया मामला धनबाद के भूली ओपी क्षेत्र में देखने को मिला जहां पर भूली ओपी क्षेत्र के बाईपास रोड की रहने वाली एक महिला ने यह आरोप अपने पति पर लगाया है. महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे व्हाट्सएप और फेसबुक पर तलाक-तलाक-तलाक दिया है. हालांकि अगर यह आरोप सही साबित हुआ तो नया कानून बनने के बाद धनबाद में यह पहला मामला होगा. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.