झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सड़क हादसे में ANM की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों ने किया प्रदर्शन - ड्यूटी से लौटने के दौरान एएनएम की मौत

धनबाद में ड्यूटी से घर लौट रही एक एएनएम की सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने मुआवजा और नियोजन की मांग को लेकर सीएचसी के सामने प्रदर्शन किया. घटना की सूचना मिलने के बाद सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास सीएचसी पहुंचे. इनके द्वारा मुआवजा और सरकारी नौकरी देने के संबंध में सरकार को पत्र लिखने का आश्वासन दिया गया है.

एएनएम की सड़क हादसे में मौत
एएनएम की सड़क हादसे में मौत

By

Published : Jun 7, 2020, 7:42 PM IST

धनबादः ड्यूटी से घर लौट रही एक एएनएम की मौत सड़क हादसे में हो गई. घटना के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने मुआवजा और नियोजन की मांग को लेकर सीएचसी के सामने प्रदर्शन किया.

बताया जा रहा कि बलियापुर सिंदरी रोड पर मोदीडीह राजस्व कचहरी के पास एक सड़क हादसे में एएनएम एलिस भेंगरा की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद बलियापुर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके साथ ही स्वास्थ्यकर्मी भी घटनास्थल पर पहुंचे और एएनएम को सीएचसी भेज दिया. सीएचसी में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पति राजकुमार शर्मा के साथ एएनएम एलिस भेंगरा बाइक पर सीतलपुर आंगनबाड़ी केंद्र से टीकाकरण कार्य बलियापुर सीएससी लौट रहे थे. एक साइकिल को बचाने के क्रम में बाइक अनियंत्रित हो गई और एलिस नीचे गिर गई. जिसके कारण उसकी मौत हो गई है. एलिस पुटकी में रहती थी.

ये भी पढे़ं-पलामू: मंडल डैम परियोजना को केंद्र ने पूरी करने की दी मंजूरी, अर्जुन मुंडा ने वर्चुअल प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

घटना के बाद मुआवजा और नियोजन की मांग को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों ने शव के साथ सीएचसी पर प्रदर्शन किया स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि एलिस भेंगरा कोविड-19 के तहत काम कर रही थी. सरकार की घोषणा के तहत उसके परिजन को 50 लाख और सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए. घटना की सूचना मिलने के बाद सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास सीएचसी पहुंचे. इनके द्वारा मुआवजा और सरकारी नौकरी देने के संबंध में सरकार को पत्र लिखने का आश्वासन दिया गया है. जिसके बाद स्वास्थ्यकर्मी ने आंदोलन समाप्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details