धनबाद: कोयलांचल में आंगनबाड़ी सेविका और सहिया को अप्रैल माह से मानदेय नहीं मिल रहा है. जिस कारण उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है. लेकिन अब उनके लिए अच्छी खबर आई है. उनके 2 महीने के मानदेय भुगतान पर शासन स्तर से सहमति बन गई है.
ये भी पढ़ें-हेल्थ सेक्टर को CM धामी ने दिया 205 करोड़ का पैकेज, आंगनबाड़ी-आशा वर्करों को प्रोत्साहन राशि
आंगनबाड़ीकर्मियों का नहीं मिल रहा मानदेय
जिले में 282 आंगनबाड़ीकर्मियों का मानदेय बीते अप्रैल माह से ही बंद है. मानदेय नहीं मिलने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है. रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है. इन्हीं समस्याओं को लेकर आंगनबाड़ीकर्मियों ने जिला उपायुक्त संजीव कुमार से मिलकर अपनी समस्याओं को अवगत कराया. जिसके बाद 2 महीने का मानदेय देने पर सहमति बन गई है. हालांकि आंगनबाड़ीकर्मी इससे खुश नहीं हैं और उन्होंने बकाया पूरे मानदेय को देने की मांग की है.