धनबाद: कोयलांचल में भीषण गर्मी के बीच राजनीतिक पारा काफी बढ़ा हुआ है. धनबाद में 12 मई को मतदान होना है. इसको लेकर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को धनबाद पहुंचे. अमित शाह ने भाजपा प्रत्याशी पशुपतिनाथ सिंह के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ पार्टी के बड़े नेताओं के साथ ही आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो भी मौजूद रहे.
धनबाद में बढ़ा राजनीतिक पारा, राहुल गांधी के बाद अमित शाह पहुंचे धनबाद
अमित शाह ने धनबाद में कहा कि अगर नरेंद्र मोदी इस बार फिर से प्रधानमंत्री बनते हैं, तो कश्मीर में धारा 370 को हटा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब विपक्षी दल के नेता चुनाव जीतते हैं, तो ईवीएम अच्छी होती है. वहीं, जब विपक्षी चुनाव हारते हैं तो सारा ठीकरा ईवीएम पर फोड़ते हैं.
अमित शाह ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी इस बार फिर से प्रधानमंत्री बनते हैं, तो कश्मीर में धारा 370 को हटा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब विपक्षी दल के नेता चुनाव जीतते हैं, तो ईवीएम अच्छी होती है. वहीं, जब विपक्षी चुनाव हारते हैं तो सारा ठीकरा ईवीएम पर फोड़ते हैं.
विपक्षी दल के नेताओं को पता हो गया है कि वो इस बार फिर से चुनाव हार रहे हैं और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बन रहे हैं. इस कारण उन्होंने ईवीएम का मुद्दा फिर से उठाया है. झारखंड में भाजपा आजसू के साथ चुनाव लड़ रही है.