झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड सरकार के आदेश के बाद 1 सितंबर से खुलेंगे जिले के सभी बड़े-बड़े मॉल, सेनेटाइजेशन का काम शुरू - 1 सितंबर से खुलेंगे धनबाद के सभी बड़े-बड़े मॉल

झारखंड सरकार के आदेश के बाद मॉल और बस सेवा को 1 सितंबर से चालू किया जाएगा. जिसको लेकर मॉल कारोबारी तैयारियों में जुट गए हैं और पूरे मॉल को अच्छी तरीके से सेनेटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है. मॉल कारोबारी जिसको लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं.

All big malls will open from September 1 in dhanbad
1 सितंबर से खुलेंगे सभी बड़े-बड़े मॉल, All big malls will open from September 1 in dhanbad

By

Published : Aug 29, 2020, 7:18 PM IST

धनबाद: झारखंड सरकार के आदेश के बाद मॉल और बस सेवा को 1 सितंबर से चालू किया जाएगा. जिसको लेकर मॉल कारोबारी तैयारियों में जुट गए हैं और पूरे मॉल को अच्छी तरीके से सेनेटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है. मॉल कारोबारी जिसको लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें-जेईई और नीट की परीक्षा के लकेर मेयर की आपील, कहा- छात्रों के लिए सकारात्मक पहल करें राज्य सरकार

जिले के बड़े-बड़े मॉलों में आज सेनेटाइजेशन का काम किया जा रहा है और सभी कारोबारी मॉल को खोलने की तैयारियों में जुटे हुए हैं. उनका कहना है कि 25 मार्च के बाद से ही मॉल बंद है जिसके कारण आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार का जो भी गाइडलाइन मॉल को खोलने के लिए दिया गया है, उन सभी नियमों का पालन करते हुए मॉल को खोला जाएगा. वहीं, मॉल कारोबारियों ने कहा कि लगभग 5 महीने से मॉल बंद होने के कारण स्थिति काफी खराब हो गई थी. साथ ही झारखंड सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद किया. उन्होंने मॉल कारोबारियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए मॉल को खोलने का आदेश दिया है. वहीं, कोरोना के प्रसार को देखते हुए मॉल कारोबारी उन सभी नियमों का पालन करेंगे, जो मॉल को खोलने के लिए झारखंड सरकार के जरिए गाइडलाइन जारी किया गया है. सेनेटाइजेशन के अलावा सभी प्रकार की तैयारियां मॉल कारोबारियों के द्वारा की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details