झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबादः घोराठी रेलवे फाटक हमेशा के लिए हुआ बंद, विरोध में सड़क पर उतरे ग्रामीण

धनबाद के बाघमारा का घोराठी रेल फाटक को आद्रा रेल डिवीजन ने हमेशा के लिए बंद कर दिया है. जिसके कारण लोगों को अब 5 किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ेगा. ग्रामीणों ने इसके विरोध में रेलवे ट्रैक पर आगजनी कर प्रदर्शन किया.

Adra Rail Division closed
घोराठी रेलवे फाटक बंद

By

Published : Dec 22, 2019, 8:08 AM IST

बाघमारा, धनबाद: शहर के आद्रा रेल डिवीजन के घोराठी स्थित रेलवे फाटक को रेल प्रशाशन ने हमेशा के लिए बंद कर दिया है. जिसके विरोध में ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक के बीचो-बीच आगजनी की. आद्रा रेल डिवीजन के इस निर्णय के खिलाफ दर्जनों ग्रामीण विरोध में उतर गए हैं.

देखें पूरी खबर

विरोध में ग्रामीणों ने आद्रा रेल डिवीजन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. सूचना पाकर महुदा इंस्पेक्टर चंदन सिंह ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया. आरपीएफ ने ग्रामीणों को बताया कि यह निर्णय आद्रा रेल डिवीजन का है, इसमें सहयोग करें, जो भी समस्या है उसे बताएं वो अपने वरीय अधिकारियों को इस बारे में बताएंगे. फिलहाल अपना विरोध प्रदर्शन को समाप्त करें, कोई वैकल्पिक रास्ता का उपयोग करें.

ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे आरपीएफ इंस्पेक्टर को बताया कि जो वैकल्पिक रास्ता उनलोगों को दिया गया है वह सही नहीं है. दर्जनों गांव के लोग इस रेल फाटक से होकर गुजरते हैं. छोटे-छोटे बच्चे इसी रास्ते से होकर पढ़ने आया-जाया करते हैं. जो रास्ता दिया गया है वह पांच किलोमीटर दूर है. अभी वह पूरा बनकर कम्प्लीट भी नहीं हुआ है. गलत रिपोर्ट रेल विभाग को देकर केवल ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है. इसलिए यह उचित निर्णय नहीं है.

ये भी पढ़ें-RIMS में लालू यादव से मिली JMM नेता महुआ माजी, कहा- जीत को लेकर आश्वस्त हैं सभी

वहीं आक्रोशित ग्रमीणों काफी समझाने के बाद शांत हुए. इसके साथ ही भरोसा दिया गया कि उनलोगों की बातों को अधिकारियों के सामने रखेंगे. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि रेल विभाग की ओर से बार-बार इस रेल फाटक को बंद करने की साजिश की जा रही रही थी. जिसके बाद आज भी चोरी चुपके पहुंच कर इस फाटक को बंद कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details