धनबाद: जिले के सबसे बड़े अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल ( SNMMCH) में MBBS कोर्स के लिए सेंट्रल कोटा के नामांकन के बाद स्टेट कोटा का नामांकन शुरू हो गया है. प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पहले सेंट्रल कोटा से 7 स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया. सीटों की संख्या में इजाफा नहीं करने के NMC के आदेश के बाद इस बार भी 50 सीटों पर ही एमबीबीएस में नामांकन हो रहा है.
बता दें कि एडमिशन के लिए आने वाले छात्र-छत्राओं के साथ-साथ उनके अभिभावकों में भी काफी खुशनुमा माहौल बरकरार है. अब तक स्टेट कोटे से 9 एडमिशन हो चुका है. कुल 41 सीटों पर स्टेट कोटा से एडमिशन होना है. अब इसके हॉस्टल की बात करें तो उसमें पहले की अपेक्षा विशेष सुविधाएं भी दी जा रही हैं. एमबीबीएस छात्रों को हॉस्टल में रहने के एवज में मात्र 600 रुपए शुल्क के तौर पर देने हैं. हॉस्टल में 24 घंटे पानी-बिजली के साथ वाईफाई सहित अन्य सुविधाएं दी गई हैं.