झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: SNMMCH में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, छात्र-छात्राओं में दिखी उत्सुकता

धनबाद के एसएनएमएमसीएच में एमबीबीएस के लिए स्टेट कोटा का नामांकन शुरू हो गया है. इस बार भी 50 सीटों पर ही एमबीबीएस में नामांकन हो रहा है. अब तक स्टेट कोटे से 9 एडमिशन हो चुका है. कुल 41 सीटों पर स्टेट कोटा से एडमिशन होना है.

Admission process started in SNMMCS in dhanbad
SNMMCS में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू

By

Published : Dec 9, 2020, 7:37 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 7:59 PM IST

धनबाद: जिले के सबसे बड़े अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल ( SNMMCH) में MBBS कोर्स के लिए सेंट्रल कोटा के नामांकन के बाद स्टेट कोटा का नामांकन शुरू हो गया है. प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पहले सेंट्रल कोटा से 7 स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया. सीटों की संख्या में इजाफा नहीं करने के NMC के आदेश के बाद इस बार भी 50 सीटों पर ही एमबीबीएस में नामांकन हो रहा है.

बता दें कि एडमिशन के लिए आने वाले छात्र-छत्राओं के साथ-साथ उनके अभिभावकों में भी काफी खुशनुमा माहौल बरकरार है. अब तक स्टेट कोटे से 9 एडमिशन हो चुका है. कुल 41 सीटों पर स्टेट कोटा से एडमिशन होना है. अब इसके हॉस्टल की बात करें तो उसमें पहले की अपेक्षा विशेष सुविधाएं भी दी जा रही हैं. एमबीबीएस छात्रों को हॉस्टल में रहने के एवज में मात्र 600 रुपए शुल्क के तौर पर देने हैं. हॉस्टल में 24 घंटे पानी-बिजली के साथ वाईफाई सहित अन्य सुविधाएं दी गई हैं.

ये भी पढ़ें:राजकिशोर के बहाने रघुवर ने जेएमएम को घेरा, कहा-बिनोद बाबू के परिजनों को सम्मान न देना दुखद

हालांकि, एकल रूम देने का प्रावधान नए विद्यार्थियों को नहीं है. विद्यार्थी को दो, तीन या चार सहपाठियों के साथ रहना पड़ेगा. हालांकि, यह चयन का अधिकार विद्यार्थियों को दिया गया है. लॉकडाउन के कारण इस बार पीएमसीएच में नामांकन को लेकर देरी हुई है. सीटों की संख्या घटने का मूल वजह संस्थान में सुविधाओं का अभाव एवं प्रोफेसरों की कमी है. कालेज प्रबंधन तय समय पर मेडिकल काउंसिल द्वारा बताई गई कमियों को पूरा नहीं कर सका. इसलिए इस वर्ष भी पीएमसीएच की सीटें नहीं बढ़ाई गई.

Last Updated : Dec 9, 2020, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details