धनबाद:सरकारी आदेश के उल्लंघन की शिकायत पर एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने बैंकमोड़ स्थित स्पेंसर मॉल में छापेमारी कर अगले आदेश तक सील कर दिया है. धनबाद बैंक मोड स्थित स्पेंसर माल में प्रतिबंध के बावजूद कपड़े बेचने की शिकायत पर चेंबर ने भी जिला प्रशासन से शिकायत की थी. इसको लेकर एएसपी लॉ एंड ऑर्डर के साथ धनबाद एसडीएम ने छापा मारा और अगले आदेश के लिये मॉल को सील कर दिया.
धनबाद: खाद्य सामग्री की आड़ में बेचे जा रहे थे कपड़े, प्रशासन ने स्पेंसर मॉल को किया सील - धनबाद में प्रशासन
लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन की शिकायत को लेकर प्रशासन ने अगले आदेश तक स्पेंसर मॉल को सील कर दिया है. कपड़े बेचने की शिकायत पर चेंबर ने भी जिला प्रशासन से शिकायत की थी.
![धनबाद: खाद्य सामग्री की आड़ में बेचे जा रहे थे कपड़े, प्रशासन ने स्पेंसर मॉल को किया सील administration-sealed-spencer-mall-in-dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11886838-thumbnail-3x2-dhanbad.jpg)
प्रशासन ने स्पेंसर मॉल को अगले आदेश तक किया सील
देखें पूरी खबर
वहीं, मीडिया को जानकारी देते हुए एसडीएम ने बताया कि प्रशासन कोरोना महामारी को देखते हुए हरसंभव प्रयास कर रहा है. रोजाना जिला प्रशासन की ओर से गठित टीम क्षेत्र में घूम-घूमकर आदेश की अवहेलना करने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
Last Updated : May 25, 2021, 8:12 AM IST