झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबादः प्रशासन ने सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया, नागरिकों ने जमकर किया हंगामा - धनबाद में लोगों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज

धनबाद में जिला प्रशासन की ओर आमाघाटा मोजा की जमीन को खाली कराने का निर्देश दिया गया था. इसे लेकर पुलिस बल जमीन को खाली कराने पहुंची लेकिन स्थानीय लोगों ने इसका जमकर विरोध किया. जिसके बाद पुलिस ने लोगों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया.

police-lathi-charged-in-dhanbad
पुलिस ने किया लाठीचार्ज

By

Published : Mar 10, 2021, 2:44 PM IST

Updated : Mar 10, 2021, 3:11 PM IST

धनबाद: जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को धनबाद अंचल के आमाघाटा मोजा की जमीन को खाली कराने का फरमान सुनाया गया था. जिसके बाद बुधवार को एडीएम विधि व्यवस्था चंदन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर जमीन को खाली कराने पहुंचे. इस कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया. लोगों ने पुलिस बल की मौजूदगी में हंगामा किया. जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई. लोगों को खदेड़ने के लिए अंत मे पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांची सदर अस्पताल के छत से गिरा लिफ्टमैन, मौके पर मौत, परिजनों ने बताया साजिश

जमीन खाली कराए जाने की सूचना पर स्थानीय लोग पहले से ही गोलबंद हो चुके थे और जिला प्रशासन की टीम के पहुंचने के पहले ही इकट्ठा होकर नारेबाजी करते नजर आए. इस दौरान एडीएम चंदन कुमार मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे, जिस पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए लोगों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया.

जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. प्रशासन की ओर से लोगों को समझाने बुझाने के लिए माइकिंग भी गई, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. इसके बाद प्रशासन को हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने लोगों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज तक कर दिया. लाठीचार्ज किए जाने के बाद हंगामा कर रहे लोग भाग खड़े हुए.

74 अतिक्रमणकारियों को आमाघाटा मौजा की सरकारी जमीन से हटाया जाना है. इसके लिए प्रशासन पिछले कई दिनों से जांच अभियान चला रही थी. जांच के बाद 74 लोगों की अतिक्रमण कार्यों की सूची जिला प्रशासन ने तैयार की थी.

Last Updated : Mar 10, 2021, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details