धनबाद: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को कैसे रोका जाए और किस प्रकार काम किया जाए इसको लेकर धनबाद उपायुक्त ने पूरी जिला प्रशासन टीम के साथ जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में कोरोना के रोकथाम को लेकर जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन को सुझाव दिया. वहीं, धनबाद जिला प्रशासन ने सभी को मास्क जरूर लगाने की सलाह दी.
धनबाद विधायक राज सिन्हा ने टेस्ट में हो रही देरी पर सवाल उठाया और कहा कि बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए कम से कम एक सप्ताह के लिए सरकार या जिला प्रशासन लॉकडाउन करने पर विचार करे. धनबाद में कोरोना का केस लगातार बढ़ रहा है अभी तक धनबाद में यह संख्या लगभग 500 पार चुकी है.