झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ETV BHARAT IMPACT: कोनिका लायक से अभिनेता सोनू सूद ने कहा- 'मैं रायफल दे रहा हूं, आप मेडल दीजिए' - इंडियन टीम में राइफल शूटिंग

धनबाद के धनसार इलाके की रहने वाली कोनिका लायक कई बार इंडियन टीम के लिए भी क्वालीफाई कर चुकी हैं, लेकिन रायफल नहीं होने के कारण वह बार-बार अपने सपने को पूरा नहीं कर पा रहीं थीं. इस खबर को बेहद प्रमुखता के साथ ईटीवी भारत ने प्रकाशित किया. इसके बाद धनबाद के कई समाज सेवी संगठन, स्थानीय लोग और स्थानीय नेताओं ने भी कोनिका को मदद दी. हालांकि यह नाकाफी साबित हुआ.

actor-sonu-sood-helped-shooter-sonika-sood-in-dhanbad
कोनिका लायक से अभिनेता सोनू सूद ने कहा

By

Published : Mar 12, 2021, 2:25 AM IST

Updated : Mar 12, 2021, 6:44 AM IST

धनबाद: शासन और प्रशासन ईटीवी भारत की खबरों को हमेशा से ही संज्ञान लेकर कार्रवाई करता रहा है. बीते दिनों ममता टुडू को ईटीवी भारत में खबर प्रकाशित होने के बाद नौकरी मिली. वहीं, एक बार फिर रायफल के अभाव में इंडियन टीम में राइफल शूटिंग और ओलंपिक खेल में गोल्ड मेडल का सपना पूरा नहीं कर पाने वाली कोनिका लायक को भी रायफल की मदद दी गई है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- 5 महीने में 1200 किलोमीटर पैदल चलकर धनबाद पहुंचा शख्स, जानें पूरी कहानी

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों पूर्व ही धनबाद के धनसार इलाके की रहने वाली कोनिका लायक कई बार इंडियन टीम के लिए भी क्वालीफाई कर चुकी हैं, लेकिन रायफल नहीं होने के कारण वह बार-बार अपने सपने को पूरा नहीं कर पा रहीं थीं. इस खबर को बेहद प्रमुखता के साथ ईटीवी भारत ने प्रकाशित किया. इसके बाद धनबाद के कई समाज सेवी संगठन, स्थानीय लोग और स्थानीय नेताओं ने भी कोनिका को मदद दी. हालांकि यह नाकाफी साबित हुआ.

अभिनेता सोनू सूद ने की मदद

इसके बाद अभिनेता सोनू सूद ने बाकी बचे हुए पैसों की जिम्मेदारी ली. ट्विटर के माध्यम से धनबाद के इस होनहार खिलाड़ी को मदद पहुंचाई. ट्विटर में जानकारी मिलने के बाद उन्होंने खुद कोनिका से बात भी की और उनसे कहा कि 'मैं आपको रायफल दे रहा हूं, मुझे आप मेडल दीजिए'.

रायफल नहीं होने से झेल रहीं परेशानी

11 मार्च को कोनिका लायक ईस्ट जोन खेल के लिए आसनसोल जाने वाली थीं, लेकिन प्रैक्टिस मैच के लिए भी उनके पास रायफल मौजूद नहीं थी. अपने दोस्तों से बार-बार मिन्नतें करने के बाद भी कोनिका को 11 मार्च को राइफल नहीं मिली. इस कारण वह आसनसोल नहीं जा सकीं, लेकिन उन्होंने कहा कि वह 12 मार्च को आसनसोल जा रही हैं और जिस तरह कोयलांचल के साथ-साथ अन्य लोगों ने सपोर्ट किया वो उनका सपना जरूर पूरा करेंगी.

जर्मनी में दिया गयारायफलका आर्डर

हालांकि सपोर्ट मिलने के बाद जर्मनी में जो रायफल का आर्डर दिया है. यह रायफल लगभग 75 दिनों के बाद कोनिका को मिलेगी. अभी वह लगातार अपने दोस्तों की रायफल से ही इस मुकाम तक पहुंची हैं और दोस्तों के रहमो करम पर ही वर्तमान में टिकी हैं. अब यह तो आने वाले दिनों में ही पता चल सकेगा कि अपनी रायफल होने के बाद भी इस खिलाड़ी में कितना दम है और कितने लोगों के भरोसे पर खरी उतर पाती हैं.

Last Updated : Mar 12, 2021, 6:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details