धनबाद: पीएमसीएच की सफाई एजेंसी की टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी पाई गई है. सरकार के स्तर से कराई गई जांच में यह खुलासा हुआ है. टेंडर प्रक्रिया में अस्पताल के अधिकारियों की संलिप्तता भी सामने आई है. अब फिर से नया टेंडर कराने का आदेश पीएमसीएच प्रबंधन को सरकार ने दिया है.
टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी को लेकर टेंडर कमिटी के अध्यक्ष और सदस्यों के ऊपर गाज गिरना भी तय माना जा रहा है. एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड करने की भी आशंका है. एजेंसी से स्पष्टीकरण लेकर अधीक्षक को विभाग को एक सप्ताह के अंदर सौंपना है.