झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

PMCH के सफाई टेंडर में गड़बड़ी, 2 अधीक्षकों पर गिर सकती है गाज - पीएमसीएच के सफाई टेंडर में गड़बड़ी को लेकर कार्रवाई

पीएमसीएच की सफाई एजेंसी की टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी पाई गई है. टेंडर प्रक्रिया में अस्पताल के अधिकारियों की संलिप्तता भी सामने आई है. गड़बड़ी को लेकर टेंडर कमिटी के अध्यक्ष और सदस्यों के ऊपर गाज गिरना भी तय माना जा रहा है.

Action on irregularities in the cleanliness tender of PMCH dhanbad
PMCH के सफाई टेंडर में गड़बड़ी

By

Published : Aug 22, 2020, 9:15 AM IST

धनबाद: पीएमसीएच की सफाई एजेंसी की टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी पाई गई है. सरकार के स्तर से कराई गई जांच में यह खुलासा हुआ है. टेंडर प्रक्रिया में अस्पताल के अधिकारियों की संलिप्तता भी सामने आई है. अब फिर से नया टेंडर कराने का आदेश पीएमसीएच प्रबंधन को सरकार ने दिया है.

टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी को लेकर टेंडर कमिटी के अध्यक्ष और सदस्यों के ऊपर गाज गिरना भी तय माना जा रहा है. एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड करने की भी आशंका है. एजेंसी से स्पष्टीकरण लेकर अधीक्षक को विभाग को एक सप्ताह के अंदर सौंपना है.

ये भी पढ़ें:झारखंड के आर्चरी कोच धर्मेंद्र तिवारी को मिलेगा द्रोणाचार्य अवॉर्ड, सूची जारी

टेंडर कमिटी के अध्यक्ष पीएमसीएच अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार चौधरी पर गाज गिर सकती है. इसके साथ ही इसके पूर्व अधीक्षक भी डॉ. एचके सिंह पर भी गाज गिर सकती है. टेंडर प्रक्रिया एचके सिंह के कार्यकाल में पूरी हुई है, जबकि वर्क ऑर्डर वर्तमान अधीक्षक डॉ. अरुण चौधरी के कार्यकाल में निकाला गया है. सरकार स्तर से कराई गई जांच में टर्न ओवर में भी गड़बड़ियां पाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details