धनबाद:कोयलांचल में कोरोना का विस्फोटक हो चुका है, जिसको लेकर धनबाद में हड़कंप मचा है. अब प्रशासन ने जिले में होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने वाले 13 लोगों के खिलाफ धनबाद उपायुक्त ने एक बार फिर से कार्रवाई का निर्देश दिया है.
उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने झरिया के मोहन साहू, गोपाल महतो, जामाडोबा के राजकुमार सिंह, हीरापुर हटिया के श्रीकांत कुमार, रवि सिंह, चिरकुंडा के प्रमोद कुमार झा, हीरा कुंज अपार्टमेंट सरायढेला के उज्जवल मल्लिक, चंदन कुमार साहू, रेणु ठाकुर, संतोष कुमार यादव, दिनेश प्रसाद वर्मा और निरसा सासनबेड़ा के अभिजीत पॉल के साथ-साथ अभिनव टण्टुबाई के विरुद्ध होम क्वॉरेंटाइन का पालन नहीं करने के कारण कार्रवाई करने का आदेश दिया है.