झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: होम क्वॉरेंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं, 13 लोगों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश - धनबाद में होम क्वॉरेंटाइन के नियमों का उल्लंघन

झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके रोकथाम के लिए जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है. धनबाद में होम क्वॉरेंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर 13 लोगों के खिलाफ उपायुक्त ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

Action against 13 people for violation of Home Quarantine Rules in dhanbad
नियमों के उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई

By

Published : Jul 31, 2020, 5:14 AM IST

Updated : Jul 31, 2020, 6:18 AM IST

धनबाद:कोयलांचल में कोरोना का विस्फोटक हो चुका है, जिसको लेकर धनबाद में हड़कंप मचा है. अब प्रशासन ने जिले में होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने वाले 13 लोगों के खिलाफ धनबाद उपायुक्त ने एक बार फिर से कार्रवाई का निर्देश दिया है.

उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने झरिया के मोहन साहू, गोपाल महतो, जामाडोबा के राजकुमार सिंह, हीरापुर हटिया के श्रीकांत कुमार, रवि सिंह, चिरकुंडा के प्रमोद कुमार झा, हीरा कुंज अपार्टमेंट सरायढेला के उज्जवल मल्लिक, चंदन कुमार साहू, रेणु ठाकुर, संतोष कुमार यादव, दिनेश प्रसाद वर्मा और निरसा सासनबेड़ा के अभिजीत पॉल के साथ-साथ अभिनव टण्टुबाई के विरुद्ध होम क्वॉरेंटाइन का पालन नहीं करने के कारण कार्रवाई करने का आदेश दिया है.


इसे भी पढे़ं:- 3 दिनों से कोरोना मरीज घर पर मौजूद, जानकारी के बाद भी प्रशासन ने नहीं की पहल


उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए यह आवश्यक है कि बाहर से आने वाले यात्री 14 दिन होम क्वॉरेंटाइन में रहें, लेकिन मॉनिटरिंग के दौरान 13 व्यक्ति नियम का उल्लंघन करते मिले, सभी व्यक्ति 23 जुलाई से 28 जुलाई के बीच अन्य राज्यों से धनबाद आए हुए हैं. होम क्वॉरेंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने वाले सभी के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 से 60 और आईपीसी की धारा 188 के अलावा अन्य वैधानिक प्रावधानों के अनुसार 24 घंटे के अंदर कारवाई करने का निर्देश धनबाद, निरसा और झरिया के इंसीडेंट कमांडर सह अंचल अधिकारी को दिया गया है.

Last Updated : Jul 31, 2020, 6:18 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details