धनबाद: कोयलांचल के बहुचर्चित अपहरण और दुष्कर्म मामले में जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने आरपीएफ की मदद से मुगलसराय से BCCL के अवकाश प्राप्त अधिकारी की बेटी से अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी बादल गौतम को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार करने के बाद उसे धनबाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
आरोपी मुगलसराय से गिरफ्तार
बीसीसीएल रिटायर्ड अधिकारी की बेटी के साथ दुष्कर्म और अपहरण के इस हाई प्रोफाइल मामले में लगभग 2 महीने से बादल गौतम फरार चल रहा था, जिसे आरपीएफ ने मुगलसराय से गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, बादल गौतम ने इस मामले में अग्रिम जमानत की याचिका धनबाद कोर्ट में दायर कर रखी थी, जिस पर पिछले दिनों सुनवाई के बाद अगली तारीख 24 नवंबर मुकर्रर की गई थी. इसी बीच वह मुगलसराय से गिरफ्तार हो गया, जिसके बाद काफी देर तक धनबाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की, लेकिन उसे बैंक मोड़ थाने में रखा गया था और वरीय पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में बैंक मोड़ थाने से निकालकर सीजेएम कोर्ट लाया गया.