झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद के चर्चित आर्यन हत्याकांड का आरोपी हुआ नशाखुरानी गिरोह का शिकार, गया के अस्पताल में भर्ती - latest news of jharkhand

मनोज ने बताया कि धनबाद में वह माइनिंग का स्टूडेंट है और उसके पिता जी वहां काम करते हैं. धनबाद के आर्यन और नेहा को जानते हैं, लेकिन उनके मौत से उसका कोई संबंध नहीं है.

अस्पताल में भर्ती आरोपी

By

Published : Aug 25, 2019, 3:20 AM IST

गया:धनबाद में चर्चित मासूम आर्यन की मौत और नेहा कुमारी की खुदकुशी मामले में आरोपी बनाया गया साइबर अपराधी मनोज नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गया है. जिसे इलाज के लिए गया के अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गया पुलिस ने धनबाद के पुलिस को इसकी सूचना दे दी है.

जानकारी देता आरोपी मनोज कुमार

नशाखुरानी गिरोह का शिकार
मनोज ने बताया कि गुरारू स्टेशन से गया स्टेशन के लिए वह इंटरसिटी एक्सप्रेस से लौट रहा था. तभी ट्रेन में एक युवक से उसकी दोस्ती हो गई. जिसके बाद उस यवुक ने उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाया. कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद उसे चक्कर आने लगा और वह बेहोश हो गया.

अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती
काफी देर बाद होश में आने पर उसने देखा कि उसके पास बैग नहीं था. तुरंत उसने अपने भाई को फोन किया. जिसके बाद भाई ने अपने एक दोस्त को गया जंक्शन भेजा जिसने उसे अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया.

माइनिंग का है स्टूडेंट
धनबाद मामले में जब मनोज से पूछा गया तो मनोज ने कहा कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं. कुछ लोगों के द्वारा उसे फंसाया जा रहा है. उसने बताया कि वहां कुछ लोग आपराधिक प्रवृत्ति के हैं जो उसे फंसा रहे हैं. मनोज ने बताया कि धनबाद में वह माइनिंग का स्टूडेंट है और उसके पिताजी वहां काम करते हैं. धनबाद के आर्यन और नेहा को जानते हैं, लेकिन उनके मौत से उसका कोई संबंध नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details