बाघमारा, धनबाद: इन दिनों पुलिस पुराने मामले में नामजद फरार अभियुक्तों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. लोकसभा चुनाव के दिन टुंडी गेस्ट हाउस बूथ में चुनाव के दौरान मारपीट की घटना हुई थी. इसमें शामिल मारपीट करने वाले एक शख्स को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
ढुल्लू महतो समर्थकों पर आरोप
बता दें कि किरण महतो चिटाही निवासी, विधायक ढुल्लू महतो के रिश्तेदार जेएमएम के लोकसभा प्रत्याशी जगरनाथ महतो का समर्थन कर रहे थे. बूथ के पास किरण महतो अपने साथियों के साथ था. इसी दौरान विधायक समर्थकों और किरण महतो में मारपीट की घटना हो गई थी.
ये भी पढ़ें-महिला दिवस विशेष: सारंडा के बीहड़ में पिछले 5 वर्षों से शिक्षा की ज्योत जला रही जया रानी
वोटिंग के दौरान हुई थी मारपीट
किरण महतो का आरोप था कि विधायक समर्थक बोगस वोटिंग कर रहे थे. जिसको रोकने पर उनके लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. उनके तीन अन्य साथियों को भी बुरी तरह से पीटा गया था. मामले में किरण महतो ने विधायक ढुल्लू महतो, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के भाई रौशन लाल चौधरी, अजय गोराई, मनोज पांडेय, भोला राय, बूढ़ा राय सहित अन्य के खिलाफ जानलेवा हमला करने और बोगस वोटिंग रोकने पर मारपीट की लिखित शिकायत बरोरा थाने में दी थी.