धनबाद: बिनोद बिहारी महतो की पौत्र वधू और राज किशोर महतो की पुत्रवधू के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामला धनबाद थाना क्षेत्र का है. आरोपी मनोज सिंह धनबाद लॉ कॉलेज का कर्मी है.
जानकारी के अनुसार, पीड़िता विनीता सिंह ने थाने में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी. विनीता सिंह ने बताया रात करीब 9 बजे मोबाइल पर मनोज सिंह के मोबाइल नंबर से अश्लील मैसेज भेजा गया. सुबह मनोज सिंह घर भी आ धमका और धमकी भरे लहजे में बात की. जिसके बाद घर के लोगों ने मनोज को वहीं पकड़ लिया और पुलिस को इसकी सूचना दे दी. विनीता सिंह का कहना है कि आरोपी ने पहले भी लॉ कॉलेज की एक छात्रा को अश्लील मैसेज भेजा था. कहा जा रहा है कि मनोज की हरकतों से कॉलेज प्रबंधन और स्टाफ भी परेशान है.
ये भी पढ़ें:राजनीति के अखाड़े में कूदेंगी बिनोद बिहारी महतो की पौत्रवधू, मेयर के चुनाव में ठोकेंगी ताल
विनीता ने बताया उनकी और उनके बेटे की हत्या की साजिश रची जा रही है. राजनीति में कदम बढ़ाने के बाद से कुछ लोगों के पैरों तले जमीन खिसती नजर आ रही है. मनोज सिंह और उनके लोगों को अपना कच्चा चिट्ठा खुलने का डर सता रहा है. उन्होंने कहा कि वे एक निर्भीक महिला हैं और सारे षडयंत्रकारियों का कच्चा चिट्ठा खोलेंगी.
इस मामले में आरोपी मनोज सिंह का कहना है कि उसने किसी भी तरह का मैसेज विनीता सिंह को नहीं किया है. मनोज का कहना है कि उसका मोबाइल कही गिर गया था उसके बाद उसके फोन से किसी और ने मैसेज किया होगा. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस फिलहाल कुछ कहने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि वे मामले की जांच कर रही है और जांच पूरी होने के बाद ही वह इस बारे में कुछ कह पाएंगे.