धनबाद: मंगलवार को नगर निगम में कार्यरत सहायक अभियंता मनोज कुमार को 17 हजार 500 रुपये घूस लेते हुए ACB की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा लिया. इसके बाद नगर निगम में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.
धनबाद: नगर निगम सहायक अभियंता को ACB ने किया गिरफ्तार, बिल पास करने किए मांगी 17 हजार 500 रुपये घूस - नगर निगम सहायक अभियंता को ACB ने किया गिरफ्तार
धनबाद एसीबी ने नगर निगम में कार्यरत सहायक अभियंता मनोज कुमार को 17 हजार 500 रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. अभियंता मनोज कुमार ने बिल पास करने के एवज में 3 फीसदी राशि की मांग संवेदक से की थी.
नगर निगम में कार्यरत सहायक अभियंता मनोज कुमार ने बिल पास करने के एवज में 3 फीसदी राशि की मांग संवेदक से की थी. एक बार संवेदक के द्वारा मना करने पर संवेदक को बिल पास नहीं करने की धमकी देकर उसे ऑफिस से बाहर कर दिया गया.
जिसके बाद संवेदक रोहित कुमार ने इसकी शिकायत धनबाद की ACB को दी. इसके बाद ACB ने अपना जाल बिछाते हुए सहायक अभियंता को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि इन दिनों धनबाद नगर निगम में भ्रष्टाचार चरम पर है. लगातार इसकी शिकायत ACB को मिल रही थी. जिसके मद्देनजर इस तरह की कार्रवाई ACB की ओर से देखने को मिली.