झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में थाने से फरार अपराधी गिरफ्तार, कई चोरी की घटना को दिया था अंजाम

धनबाद में थाने से फरार अपराधी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी राजेंद्र महतो के पास से पुलिस को 1.85 लाख रुपये और एक चोरी का बाइक बरामद हुआ है.

absconding criminal arrested
धनबाद में थाने से फरार अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jul 14, 2022, 9:19 AM IST

धनबादःभूली ओपी क्षेत्र के अमन सोसाइटी गेट नंबर- 4 के पास 17 जून को बाइक चोरी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने 18 जून को ही बाइक चोर राजेंद्र महतो को गिरफ्तार किया. लेकिन गिरफ्तार अपराधी भूली ओपी से ही फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने टीम गठित की और लगातार छापेमारी कर रही है. इस अपराधी को दुबारा गिरफ्तार किया गया है. धनबाद डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद कुमार बिन्हा ने बताया की फरार आरोपी राजेंद महतो को बाईपास रोड कासीटांड से गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ेंःधनबाद में बाइक चोर गिरोह का खुलासा, पुलिस ने 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार

डीएसपी ने बताया कि फरार आरोपी हमेशा चोरी की घटना को अंजाम देता था. भूली ओपी से फरार होने के बाद बोकारो शिफ्ट किया और वहां भी संथालडीह में 4 लाख 50 हजार रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसके खिलाफ बोकारो के पिंडराजोर थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 457/380 के तहत प्रथमिकी दर्ज है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी के 1 लाख 85 हजार रुपया नगद और एक मोबाइल बरामद किया गया है.

डीएसपी ने बताया कि आरोपी चोरी की बाइक Jh-10-bn 3564 बेचने के लिए वासेपुर आरा मोड कबाड़ी पट्टी पहुंचा था. इसी दौरान बाइक मालिक ने बाइक को देखकर पहचान लिया. इसके बाद बाइक चोर को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी थी और बैंक मोड़ थाने को सूचना दी. बैंक मोड पुलिस ने बाइक चोर को पकड़कर भूली ओपी को सौंप दिया था, जहां से आरोपी फरार हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details