झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना काल में आया आगे अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, पेयजल, फेस मास्क और सेनेटाइजर का किया वितरण - dhanbad news

धनबाद में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच ने बंगाल और झारखंड को जोड़ने वाले बॉर्डर पर लोगों को निःशुल्क ही पेयजल, फेस मास्क और सेनेटाइजर वितरण का निर्णय लिया है. इस पहल पर चिरकुंडा थाना प्रभारी ने अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की सराहना की है.

AIMYM will distribute free drinking water face mask and sanitizer
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच

By

Published : May 15, 2021, 1:58 PM IST

धनबाद:अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच चिरकुंडा शाखा ने बंगाल और झारखंड को जोड़ने वाले बॉर्डर पर पेयजल, फेस मास्क और सेनेटाइजर निःशुल्क वितरण करने का निर्णय लिया है. आज से इसकी विधिवत शुरुआत की गई, जिसका उद्घाटन चिरकुंडा थाना प्रभारी दिलीप यादव ने किया. थाना प्रभारी ने कहा कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच चिरकुंडा शाखा के सदस्य की ओर से यह सराहनीय पहल है.

ये भी पढ़ें-रियल हीरोः जरूरतमंदों तक खाना पहुंचा रहीं रूना शुक्ला, बढ़ रहे हैं मदद के हाथ

वहीं, अंतरराज्यीय बॉर्डर पर बंगाल से झारखंड प्रवेश करने वाले सभी राहगीरों को शुद्ध शीतल पेयजल और जरूरतमंदों को फेस मास्क, सेनेटाइजर संस्था की ओर से निःशुल्क वितरण किया जा रहा है. फिलहाल यह निरंतर जारी रहेगा. थाना प्रभारी दिलीप यादव ने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है और संगठन इसमें अग्रिम भूमिका निभा रही है. इसके लिए संगठन के सभी पदाधिकारी और सदस्यों को चिरकुंडा पुलिस परिवार की ओर से हार्दिक बधाई देता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details