धनबाद: जिले के बैंक मोड़ के पास मटकुरिया स्थित एक मकान में सीढ़ी पर चढ़कर रंग रोगन का काम कर रहा था. जहां अचानक मजदूर का पैर फिसल गया और नीचे गिर पड़ा. मौके पर मौजूद लोगों द्वारा आनन फानन में पीएमसीएच लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुताई करते समय एक मजदूर का पैर सीढ़ी से फिसला, हुई मौत - एक मजदूर का पैर सीढ़ी से फिसला
धनबाद में बैंक मोड़ के पास एक मकान में मजदूर पुताई का कार्य कर कहा था. जहां मजदूर का पैर अचानक सीढ़ी से फिसल गया. मौके पर मौजूद लोग उसे लेकर पीएमसीएच पहुंचे, लेकिन मजदूर की रास्ते में ही मौत हो गई.
मजदूर का शव
ये भी देखें- धनबाद:फंदे से लटकती मिली युवती की लाश, हत्या या आत्महत्या तफ्तीश में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार बताया गया कि मृतक का नाम डूमर चंद्र ठाकुर था जो गोमो के खेसमी गांव का रहने वाला था. डूमर चंद्र ठाकुर के एक बेटा और दो बेटियां भी है. मृतक महावीर नाम के ठेकेदार के यहां काम करता था. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पुलिस के द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया.