झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बहन कराना चाहती है वेश्यावृत्ति, पुलिस भी नहीं सुन रही फरियाद - जबरन वैश्यावृत्ति

धनबाद में एक महिला से उसकी बहन ही वेश्यावृत्ति कराना चाहती है. इसे लेकर महिला के साथ मारपीट भी की जाती है. महिला फरियाद लेकर थाने भी गई थी, लेकिन पुलिस ने उसे शराब पीकर थाना आने की बात कहकर भगा दिया. मीडिया के दबाव के बाद ओडी इंचार्ज ने यह मामला थाना आने की बात स्वीकार की. जिसके बाद थाना प्रभारी ने मामले की जांच का निर्देश दिया.

ETV Bharat
बहन पर वेश्यावृत्ति कराने का आरोप

By

Published : Sep 9, 2021, 5:16 PM IST

Updated : Sep 9, 2021, 5:53 PM IST

धनबाद:जिले के कुसतौर की रहनेवाली एक महिला ने अपनी बहन प्रेम देवी और बेटी रूपा देवी (प्रेम देवी की बेटी) पर जबरन वैश्यावृत्ति कराने का आरोप लगाया है. ऐसा नहीं करने पर महिला के साथ मारपीट भी की जाती है. पीड़ित का कहना है कि मामले की शिकायत करने वह केंदुआडीह थाना गई थी, लेकिन किसी ने भी सुध नहीं ली. पीड़िता का आरोप है कि महिला थाना की पुलिस ने भी उसे यह कहकर भगा दिया कि शराब पीकर आई हो. महिला ने बताया कि वह पढ़ने-लिखने नहीं जानती है.

इसे भी पढ़ें: बिना अध्यक्ष के कब तक चलेगा झारखंड राज्य महिला आयोग! 4 हजार मामले पेंडिंग



वहीं इस मामले से जब महिला थाना प्रभारी विशाखा कुमारी को अवगत कराया गया तो उन्होंने ऐसा कोई भी मामला थाना पहुंचने से इनकार किया. थाना प्रभारी इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज करते नजर आई, लेकिन जब मीडिया ने दबाव बनाया तो थाना प्रभारी ने ओडी इंचार्ज सीता कुंडा को अपने चैंबर में बुलाया और पीड़ित महिला के बारे में जानकारी ली. जिसके बाद ओडी इंचार्ज सीता कुंडा ने पीड़ित महिला के थाना पहुंचने की बात स्वीकार की.

देखें वीडियो

थाना प्रभारी ने दिए कार्रवाई के निर्देश

थाना प्रभारी ने पूरी जानकारी लेने के बाद ओडी इंचार्ज को इस मामले पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. थाना प्रभारी विशाखा कुमारी ने कैमरे पर बोलने से कुछ भी इनकार किया, लेकिन उन्होंने कहा कि यदि कोई लिखना पढ़ना नही जानते हैं तो मौखिक भी अपनी शिकायत थाना में कर सकते हैं.

Last Updated : Sep 9, 2021, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details