धनबादः निरसा में बीते शुक्रवार से लापता तीन साल की बच्ची नैना विश्वकर्मा का शव आज झील के जलकुंभी में दबा मिला. हालांकि पिछले तीन दिनों से प्रशासन और ईसीएल की रेस्क्यू टीम ने भी नैना की खोजबीन की फिर भी सफलता हासिल नहीं हुई. बताया जा रहा है कि बच्ची घर से शौच के लिए बाहर नाले के पास निकली थी, फिर वापस नहीं लौटी.
आशंका जतायी जा रही है कि शौच के वक्त नाले के पास ही बच्ची का पैर फिसला और वह नाले में गिर गई जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई. वहीं, कुछ दिनों से हो रही तेज बारिश में नाले का बहाव इतना तेज हो गया है कि उसका शव बहकर झील के जलकुंभी में पहुंच गया.
ये भी पढ़ें-बीजेपी की अनुसूचित जनजाति जनसंवाद रैली, किरण रिजिजू ने कहा- इस समाज ने भारत को बनाया आत्मनिर्भर
तीन दिनों तक पानी में डूबे रहने के कारण बच्ची का पूरा शरीर फूल गया है. बच्ची की मौत से पूरे मुहल्ले में मातम का माहौल है. मौके पर चिरकुंडा और कुमारधुबी पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली. वहीं, ग्रामीण-जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से लिखित आवेदन देकर आग्रह किया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ना भेजे. तीन दिनों से डूबे रहने के कारण शव काफी फूल गया है और उससे दुर्गंध भी आ रही है. प्रशासन ने ग्रामीणों की आग्रह को स्वीकार करते हुऐ शव को अंतिम संस्कार की अनुमति प्रदान की है.