धनबाद: डीसी कार्यालय में बुधवार को एक परिवार ने सामूहिक आत्मदाह करने की कोशिश की. दंपती ने किरोसिन तेल अपने ऊपर डाला ही था कि पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. दंपती का आरोप है कि विधायक ढुल्लू महतो द्वारा उसका वेतन रोक दिया गया है.
बाघमारा क्षेत्र के रहनेवाले अख्तर हवारी अपनी पत्नी और बच्चों के संग आत्मदाह करने के लिए जिला समाहरणालय पहुंचा था. प्रशासन को इस बात की पहले से सूचना थी. पुलिस मौके पर पहले से तैनात थी. अख्तर हवारी और उसकी पत्नी ने जैसे ही अपने ऊपर किरासन तेल डाला पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
बता दें कि अख्तर हवारी ने प्रशासन को सूचना दी थी कि वह बाघमारा के एक आउटसोर्सिंग कंपनी में काम करता था. हवारी ने आरोप लगाया था कि बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो द्वारा उसका पेमेंट बंद करा दिया गया है. जिससे उसके परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
ये भी पढ़ें:हार्डकोर नक्सली तेजो मंडल गिरफ्तार, झारखंड-बिहार के सीमावर्ती इलाके से हुई गिरफ्तारी
अख्तर हवारी ने बताया था कि उसे 15 हजार रुपए कंपनी द्वारा पेमेंट दिया जाता था, जिसमें 6 हजार रुपए ढुल्लू महतो कमीशन के तौर पर रखना चाहते थे. इस बात का विरोध करने पर आउटसोर्सिंग कंपनी से नौकरी से निकाल दिया गया था. इसके साथ ही पेमेंट भी रोक दिया गया. ग्रामीण एसपी अमन कुमार ने कहा कि जिस कंपनी में अख्तर काम करता था वह कंपनी अब बंद हो गई है. उन्होंने कहा कि डीसी से बात कर इनकी समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा.