बाघमारा, धनबादः जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र के केशरगढ़ पंचायत में रविवार को कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला. मामले की जानकारी के बाद जिला प्रशाशन ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीज को अस्पताल ले गई.
धनबाद में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भेजा अस्पताल - one more corona positive patient in dhanbad
धनबाद के बाघमारा थाना क्षेत्र में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा कि शख्स कुछ दिन पहले मुबई से झारखंड लौटा था. जिसकी जांच रिपोर्ट आने से पहले उसे क्वॉरेंटान सेंटर में रखा गया था. वहीं रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया और क्वॉरेटाइन सेंटर को सेनेटाइज करवाया.
ये भी पढ़ें-IIM रांची में मिला कोरोना पॉजिटिव, स्टाफ को भेजा गया रिम्स
पॉजिटिव मरीज के बारे में बताया जा रहा है कि वह मुंबई से 19 मई को झारखंड पहुंचा था. जिसकी जांच के बाद एक दिन केशरगढ़ पंचायत सचिवालय में रखा गया. उसके बाद धोवाटाड़ सामुदायिक भवन में रखा गया था. मरीज के साथ सामुदायिक भवन में तीन अन्य लोग भी थे. जिनमें 2 पुरुष और 1 महिला थी. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना मरीज को साथ ले जाने के पहले दोनों क्वॉरेंनटान को सेनेटाइज किया. बताया जा रहा कि महिला फिलहाल अपने घर में है. वहीं, मरीज के घर में मां, भाई, भाभी और भतीजा है. वहीं पंचायत में कोरोना मरीज पाये जाने से गांव में भय का माहौल बना हुआ है. मौके पर बाघमारा थाना के एएसआई संतोष सिंह पुलिस जनसहयोग समिति के सदस्य चंदन मिश्रा, विजय शर्मा, मुखिया राजू रजक, पसस सुरेश रजक मौजूद रहे.