धनबाद: साइबर थाना की पुलिस ने 8 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साइबर अपराध से संबंधित सामान भी पुलिस ने इन अपराधियों के पास से बरामद किया है. सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
टीम गठन कर कार्रवाई
बता दें कि साइबर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के खड़काबाद के कुछ घरों में साइबर अपराधी साइबर अपराध की घटना को अंजाम दे रहे हैं. साइबर डीएसपी सुमित सौरव लकड़ा के नेतृत्व में चार छापेमारी दल का गठन किया गया. जिसमें साइबर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार समेत कुल 9 पुलिस पदाधिकारी की टीम छापेमारी की.