धनबादः झरिया के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना वयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम ने पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें-आयुष्मान कार्ड रहने के बावजूद नहीं हो रहा हेंब्रम का इलाज, रहनुमा का है इंतजार
उन्होंने झरिया अंचल के लक्ष्मी कोलियरी जोरापोखर, नॉर्थ जेलगोरा नंबर 3, नुनुडीह बस्ती नियर माडा ऑफिस, भागा नंबर 5 महावीर चौक, गोपालीचक, मंटू सिंह हाउस डुमरी नंबर 4, सीआईएसएफ बैरक पुरनाडीह तथा महतो बस्ती नियर संतोषी मंदिर भौंरा में पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.
धनबाद में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए डीसी ने रविवार को जिले के 8 इलाकों में RAT के माध्यम से कोरोना जांच करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद 24 अगस्त को आठ स्थानों पर आरएटी स्पेशल ड्राइव के तहत 3000 लोगों की जांच की गई. जिनमें वार्ड 29 और 30 के लिए पथराकुल्ही सामुदायिक भवन, जोड़ा तालाब के पास, मनाइटांड़, वार्ड 22, 23 और 24 के लिए आश्रय गृह, स्टील गेट सरायढेला, वार्ड 32 और 33 के लिए सामुदायिक भवन, नई दिल्ली रोड, धनसार, वार्ड 15, 16 और 17 के लिए एमपीआई हॉल, बुधनी हटिया, भूली में जांच की गई.