धनबाद: कोरोना वायरस के कहर के कारण पूरे विश्व में कोहराम मचा हुआ है. देश में अचानक से लॉकडाउन घोषित हो जाने के कारण लाखों की संख्या में लोग दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. अब धीरे-धीरे इन लोगों को घर पहुंचाने की तैयारी हो रही है. इसी कड़ी में बुधवार को सूरत से एक स्पेशल ट्रेन मजदूरों को लेकर धनबाद पहुंची. जिसमें गलती से बिहार के बीच 7 मजदूर धनबाद आ गए.
मजदूरों को सूरत से जाना था बिहार पहुंच गए झारखंड, अब जिला प्रशासन घर भेजने की कर रहा तैयारी - सूरत से बिहार जाने वाले मजदर पहुंचे धनबाद
देश में अचानक से लॉकडाउन के कारण लाखों की संख्या में लोग दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. जिन्हें अब धीरे-धीरे लोगों को घर पहुंचाने की तैयारी हो रही है. इसी कड़ी में बुधवार को सूरत से एक स्पेशल ट्रेन मजदूरों को लेकर धनबाद पहुंची. जिसमें गलती से बिहार के बीच 7 मजदूर धनबाद आ गए.
ये भी पढ़ें-धनबाद:कांग्रेस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, बाहर फंसे मजदूरों को फ्री मिलेगी मदद
बिहार के जमुई के झाझा इलाके के इन मजदूरों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि उन्होंने फॉर्म में भी अपना सही पता बिहार का ही लिखा था उसके बाद भी यह धनबाद पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि किसी तरह अब उन्हें यहां से घर भेज दिया जाए. गुजरात से लौटे इन मजदूरों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि अब भविष्य में बाहर जाकर काम करने के बारे में भी नहीं सोचेंगे. उन्होंने बताया कि अब इतनी परेशानी झेलने के बाद बाहर काम पर जाने की हिम्मत नहीं हो रही है. घर पर ही रह कर अब खेती बाड़ी का काम करेंगे लेकिन बाहर नहीं जाएंगे.
जो भी स्पेशल ट्रेन बाहर से धनबाद पहुंच रही है उनमें गलती से कई लोग दूसरे राज्यों के भी पहुंच रहे हैं, जिससे धनबाद जिला प्रशासन की परेशानी बढते जा रही है. केरल से पहुंचे स्पेशल ट्रेन में भी बंगाल के दो मजदूर आ गए थे. जिसे जिला प्रशासन ने पश्चिम बंगाल भेजा था आज फिर से बिहार के इन सात मजदूरों को भेजने के लिए जिला प्रशासन जुटी हुई है.