झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मजदूरों को सूरत से जाना था बिहार पहुंच गए झारखंड, अब जिला प्रशासन घर भेजने की कर रहा तैयारी - सूरत से बिहार जाने वाले मजदर पहुंचे धनबाद

देश में अचानक से लॉकडाउन के कारण लाखों की संख्या में लोग दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. जिन्हें अब धीरे-धीरे लोगों को घर पहुंचाने की तैयारी हो रही है. इसी कड़ी में बुधवार को सूरत से एक स्पेशल ट्रेन मजदूरों को लेकर धनबाद पहुंची. जिसमें गलती से बिहार के बीच 7 मजदूर धनबाद आ गए.

7 workers of Surat reached Dhanbad by mistake
7 मजदूर पटक कर पहुंचे धनबाद

By

Published : May 6, 2020, 1:50 PM IST

धनबाद: कोरोना वायरस के कहर के कारण पूरे विश्व में कोहराम मचा हुआ है. देश में अचानक से लॉकडाउन घोषित हो जाने के कारण लाखों की संख्या में लोग दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. अब धीरे-धीरे इन लोगों को घर पहुंचाने की तैयारी हो रही है. इसी कड़ी में बुधवार को सूरत से एक स्पेशल ट्रेन मजदूरों को लेकर धनबाद पहुंची. जिसमें गलती से बिहार के बीच 7 मजदूर धनबाद आ गए.

देखें पूरी खबर
गौरतलब है कि दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को झारखंड पहुंचाने के दौरान आज तीसरी स्पेशल ट्रेन धनबाद पहुंची. इसके पहले कोटा से छात्रों को लेकर स्पेशल ट्रेन आई है, दूसरी स्पेशल ट्रेन केरल से मजदूरों को लेकर पहुंची. बुधवार को सूरत से मजदूरों को लेकर एक ट्रेन धनबाद पहुंची है. जिसमें 1233 मजदूर झारखंड के धनबाद के साथ-साथ कई अन्य जिलों के मजदूर हैं.सूरत से यह ट्रेन झारखंड के मजदूरों को लेकर धनबाद पहुंची है, लेकिन इसमें गलती से बिहार के झाझा इलाके के 7 मजदूर ट्रेन में सवार होकर धनबाद पहुंच चुके हैं. सभी मजदूरों की जांच स्टेशन परिसर में होने के बाद उन्हें गोल्फ ग्राउंड मैदान में ले जाया गया और वहां पर जांच के बाद उन्हें बिठाया गया है. जिला प्रशासन उन्हें बिहार भेजने की तैयारी में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-धनबाद:कांग्रेस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, बाहर फंसे मजदूरों को फ्री मिलेगी मदद

बिहार के जमुई के झाझा इलाके के इन मजदूरों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि उन्होंने फॉर्म में भी अपना सही पता बिहार का ही लिखा था उसके बाद भी यह धनबाद पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि किसी तरह अब उन्हें यहां से घर भेज दिया जाए. गुजरात से लौटे इन मजदूरों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि अब भविष्य में बाहर जाकर काम करने के बारे में भी नहीं सोचेंगे. उन्होंने बताया कि अब इतनी परेशानी झेलने के बाद बाहर काम पर जाने की हिम्मत नहीं हो रही है. घर पर ही रह कर अब खेती बाड़ी का काम करेंगे लेकिन बाहर नहीं जाएंगे.

जो भी स्पेशल ट्रेन बाहर से धनबाद पहुंच रही है उनमें गलती से कई लोग दूसरे राज्यों के भी पहुंच रहे हैं, जिससे धनबाद जिला प्रशासन की परेशानी बढते जा रही है. केरल से पहुंचे स्पेशल ट्रेन में भी बंगाल के दो मजदूर आ गए थे. जिसे जिला प्रशासन ने पश्चिम बंगाल भेजा था आज फिर से बिहार के इन सात मजदूरों को भेजने के लिए जिला प्रशासन जुटी हुई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details