झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो से मिले 6 लाख 75 हजार रुपये - cash found in checking

जिला निर्वाचन पदाधिकारी और उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर गठित स्टेटिक सर्विलांस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन से 7 लाख 75 हजार रुपये बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

स्कॉर्पियो में चेकिंग के दौरान मिले 7 लाख 75 हजार रुपये

By

Published : Nov 20, 2019, 11:53 AM IST

धनबाद: झरिया विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर 6 लाख 75 हजार रुपये एक वाहन से बरामद हुए हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी और उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर गठित स्टेटिक सर्विलांस टीम की ओर से वाहन जांच अभियान के दौरान यह रुपये बरामद हुए हैं. वाहन और रुपये को झरिया थाना में रखा गया है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

स्टेटिक सर्विलांस टीम 2 की ओर से झरिया आरएसपी कॉलेज के पास वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान एक स्कॉर्पियो से 6 लाख 75 हजार की राशि बरामद हुई है. स्कॉर्पियो का नंबर 10 बीए 3863 है. स्कॉर्पियो में झरिया के कोइरीबांध के रहने वाले संजय साव सवार थे.

ये भी पढ़ें-उपचुनाव आयुक्त सुदीप जैन पहुंचे जमशेदपुर, बीएलओ को दिया निर्देश, कहा- हर मतदाता है जरूरी

पूछताछ के दौरान संजय ने रुपयों का कोई भी प्रमाण पुलिस को पेश नहीं किया. जिसके बाद वाहन से जब्त किए गए रुपए को झरिया थाना में सुरक्षित रखा गया है. फिलहाल एसएसटी की टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details