धनबादःशहर में नकली पुलिस द्वारा लूटपाट करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार पुलिस का भय दिखाकर एक युवक से अपराधियों ने 60 हजार रुपए लूट लिए. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस में की है. बताया जा रहा है कि जामताड़ा चंपापुर के रहने वाले प्रकाश मंडल और उसके साथी गोविंदपुर आए थे.
यहां बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से उन्होंने 30 हजार रुपए की निकासी की. रुपए की निकासी के बाद एटीएम से बाहर आते ही बाइक पर सवार तीन लोग उसके पास पहुंच गए. उन तीनों ने कहा कि तुम लोग साइबर क्रिमिनल हो, अभी छोटा बाबू आ रहे हैं. साथ में चलो यह कहकर प्रकाश मंडल और उसके साथी को एक बाइक पर बैठा लिया और ले जाने लगा.
उसके पीछे-पीछे भी दो अपराधी चल रहे थे. प्रकाश और बलदेव को दोनों पुलिस वाले लगे और उन्हें ऐसा लगा कि मानो वह उन्हें थाना ले जा रहे हैं. ये लोग प्रकाश और बलदेव को थाना न ले जाकर किसी सुनसान जगह पर लेकर चले गए.