झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: नकली पुलिस बनकर युवक से लूटे 60 हजार, मामले की जांच जारी - धनबाद में अपराधियों ने लूटे पैसे

धनबाद में अपराधियों ने पुलिस बनकर दो युवकों से 60 हजार रुपए की लूटपाट की. वहीं अपराधियों ने उन्हें किसी से कुछ भी कहने से मना करते हुए धमकी भी दी. इसकी जानकारी परिजनों को मिलते ही थाने में मामला दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.

लूटपाट, Criminals looted
धनबाद पुलिस स्टेशन

By

Published : May 12, 2020, 8:05 AM IST

धनबादःशहर में नकली पुलिस द्वारा लूटपाट करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार पुलिस का भय दिखाकर एक युवक से अपराधियों ने 60 हजार रुपए लूट लिए. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस में की है. बताया जा रहा है कि जामताड़ा चंपापुर के रहने वाले प्रकाश मंडल और उसके साथी गोविंदपुर आए थे.

यहां बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से उन्होंने 30 हजार रुपए की निकासी की. रुपए की निकासी के बाद एटीएम से बाहर आते ही बाइक पर सवार तीन लोग उसके पास पहुंच गए. उन तीनों ने कहा कि तुम लोग साइबर क्रिमिनल हो, अभी छोटा बाबू आ रहे हैं. साथ में चलो यह कहकर प्रकाश मंडल और उसके साथी को एक बाइक पर बैठा लिया और ले जाने लगा.

उसके पीछे-पीछे भी दो अपराधी चल रहे थे. प्रकाश और बलदेव को दोनों पुलिस वाले लगे और उन्हें ऐसा लगा कि मानो वह उन्हें थाना ले जा रहे हैं. ये लोग प्रकाश और बलदेव को थाना न ले जाकर किसी सुनसान जगह पर लेकर चले गए.

वहां चारों ने प्रकाश मंडल की जेब से 32 हजार और एटीएम कार्ड छीन लिया. प्रकाश मंडल का कहना है कि 2 हजार रुपए उसके पास-पास पहले से थे. इसके बाद अपराधियों में से एक ने एटीएम कार्ड लेकर बाइक से मौके से निकल गया और शेष तीन लोग वहीं खड़े रह गए. थोड़ी देर में एटीएम कार्ड पिन अपराधियों ने प्रकाश से पूछा. कुछ देर बाद वह बदमाश भी लौटा.

ये भी पढ़ें-दुमका में मॉब लिंचिंग, दो व्यक्ति की जमकर पिटाई, एक की मौत

इस दौरान उसने एटीएम स्वाइप कर 28,000 की खरीदारी कर ली. इसके बाद चारों युवक प्रकाश और बलदेव को धमकाते हुए कहा कि बाइक से आगे आगे चलो. पीछे से हम लोग चल रहे हैं. अपराधियों के कहने पर दोनों आगे-आगे चलने लगे. टुंडी रोड बोरियो मोड़ के पास पीछे अपराधी आए और धमकाते हुए घर जाने को कहा. प्रकाश का कहना है कि डर से वह घर चला गया और परिजनों को घटना की जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details