धनबाद: जिले के वासेपुर इलाके के रहने वाले उमर हातिम के घर पर करीब 60 लोग लॉकडाउन के बाद फंसे हुए हैं. तीन छोटे-छोटे कमरे में यह सभी रहने को मजबूर हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सभी दहशत में हैं. बता दें कि सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे.
क्या है पूरा मामला
वासेपुर के रहने वाले उमर हातिम के बेटे अब्दुल कादिर की 21 मार्च को शादी थी. बंगाल और बिहार से इस शादी में शरीक होने लोग पहुंचे थे. 22 मार्च को बारात से लौट कर सभी वासेपुर स्थित घर पहुंचे थे. वहीं, 23 मार्च को सभी को अपने-अपने घर निकलना था लेकिन लॉकडाउन की घोषणा के बाद लोग अपने घर नहीं जा सके. पिछले 6 दिनों से करीब 60 लोग इस घर में ही रह रहें हैं. महज तीन कमरे में ये सभी 60 लोग रहने को विवश है.
दहशत में हैं लोग
घर में फंसे लोगों का कहना है कि सरकार कोई पहल करें. जिससे ये अपने घर तक पहुंच जाए. वहीं घर के मुखिया उमर हातिम का कहना है कि कोरोना के संक्रमण से सभी काफी दहशत में है. प्रशासन को पहल कर सकारात्मक कदम उठाना चाहिए.
स्थानीय पार्षद निसार अहमद ने कहा कि एसडीएम से मिलकर मामले की जानकारी दी गई है. एसडीएम ने इतने लोगों के लिए दो बसों के इंतजाम करने को कहा गया है. पार्षद ने बताया कि दोनों बसों को डीटीओ से परमिशन कराना पड़ेगा. डीटीओ से इस संबंध में आगे बातचीत की जाएगी.
ये भी देखें-मुख्यमंत्री राहत कोष में एक दिन का वेतन देंगे जूनियर पुलिस अफसर, 50 लाख की बीमा की मांग
वहीं, एसडीएम राज माहेश्वरम ने कहा कि एक बस में सभी को ले जाने से सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना होगी इसलिए दो बस अनिवार्य है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर जांच के बाद ही सभी को यहां से रवाना किया जाएगा.