झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबादः शराब कारोबारियों के खिलाफ चला प्रशासन का डंडा, 6 लाख का अवैध शराब बरामद

धनबाद में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ प्रशासन ने अभियान छेड़ दिया है. इसी क्रम में जिले में 6 लाख से अधिक रुपए की शराब बरामदगी की गई है. वहीं, पुलिस ने 1 शख्स को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

6 लाख का अवैध शराब बरामद

By

Published : Sep 22, 2019, 5:26 PM IST

धनबाद: कोयलांचल में इन दिनों अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस की पैनी नजर है. धनबाद पुलिस लगातार अवैध कारोबारियों पर नकेल कस रही है. बीते दिनों गोविंदपुर थाना क्षेत्र में भी लगभग 6 लाख से अधिक रुपए की शराब बरामदगी हुई थी. वहीं, रविवार को बरवा अड्डा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित एक गांव में मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है. दोनों मामले में डीएसपी सरिता मुर्मू का अहम रोल रहा है.

देखें पूरी खबर

बता दें कि बीते 2 दिन पहले ही गोविंदपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब का जो जखीरा पकड़ा गया था. रविवार को बरवा अड्डा थाना क्षेत्र से शराब जब्त हुई और मिनी नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है. इन दोनों मामलों में झरिया के कारोबारी शिवजी यादव का नाम सामने आ रहा है. चुकी यह इलाका नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है जिसका फायदा उठाकर यह शराब कारोबारी इस तरह के व्यवसाय करने में कामयाब हो रहे हैं. लेकिन पुलिस का कहना है कि पुलिस इस पर पैनी नजर बनाए हुए हैं और इस इलाके में किसी प्रकार का अवैध कारोबार पुलिस नहीं होने देगी.

4 हजार से अधिक शराब का बोतल बरामद
गौरतलब है कि बरवा अड्डा थाना क्षेत्र के परघा गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए लगभग 4 हजार से अधिक शराब की बोतलें बरामद की है. इसके साथ ही नकली रैपर, बोतल के ढक्कन, कच्चा स्प्रिट आदि को पुलिस ने बरामद किया है. वहीं, एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार व्यक्ति का कहना है कि वह मकान मालिक है. शराब कारोबारी से संबंधित सभी लोग भागने में सफल रहे. पुलिस का कहना है कि ग्रामीण इलाके में शराब कारोबारी कुछ पैसे का प्रलोभन देकर भाड़े में मकान ले लेते हैं और वहां पर लाखों का अवैध कारोबार करते हैं. जबकि इन आदिवासियों और ग्रामीण इलाके में रहने वाले भोली भाली जनता को सिर्फ जेल नसीब होता है.

ये भी पढ़ें-रांची में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर, सामाजिक सदभावना की थीम पर बन रहा बांध गाड़ी का पंडाल

डीएसपी का रहा अहम योगदान
इन दोनों मामलों में डीएसपी सरिता मुर्मू का अहम योगदान रहा है. उन्होंने विश्वास दिलाया है कि किसी भी प्रकार से पुलिस इन अवैध कारोबारियों को धंधा करने नहीं देगी, पुलिस की पैनी नजर इन सभी पर है. समय-समय पर छापेमारी भी की जा रही है और लोगों को जेल भी भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि आगे इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी. मुख्य सरगना को गिरफ्तार करने का भी प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details