धनबाद: कोयलांचल में इन दिनों अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस की पैनी नजर है. धनबाद पुलिस लगातार अवैध कारोबारियों पर नकेल कस रही है. बीते दिनों गोविंदपुर थाना क्षेत्र में भी लगभग 6 लाख से अधिक रुपए की शराब बरामदगी हुई थी. वहीं, रविवार को बरवा अड्डा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित एक गांव में मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है. दोनों मामले में डीएसपी सरिता मुर्मू का अहम रोल रहा है.
बता दें कि बीते 2 दिन पहले ही गोविंदपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब का जो जखीरा पकड़ा गया था. रविवार को बरवा अड्डा थाना क्षेत्र से शराब जब्त हुई और मिनी नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है. इन दोनों मामलों में झरिया के कारोबारी शिवजी यादव का नाम सामने आ रहा है. चुकी यह इलाका नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है जिसका फायदा उठाकर यह शराब कारोबारी इस तरह के व्यवसाय करने में कामयाब हो रहे हैं. लेकिन पुलिस का कहना है कि पुलिस इस पर पैनी नजर बनाए हुए हैं और इस इलाके में किसी प्रकार का अवैध कारोबार पुलिस नहीं होने देगी.
4 हजार से अधिक शराब का बोतल बरामद
गौरतलब है कि बरवा अड्डा थाना क्षेत्र के परघा गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए लगभग 4 हजार से अधिक शराब की बोतलें बरामद की है. इसके साथ ही नकली रैपर, बोतल के ढक्कन, कच्चा स्प्रिट आदि को पुलिस ने बरामद किया है. वहीं, एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.