धनबाद: इलाज के बहाने फिजियोथेरेपी डॉक्टर को घर बुलाकर 56 हजार रुपए लूट लेने का मामला सामने आया है. घटना के संबंध में भुक्तभोगी डाॅक्टर ने केंदुआडीह थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
इलाज के बहाने बुलाया घर
हिरापुर में श्री साईं फिजियोथेरेपी सेंटर चलाने वाले डाॅक्टर चंदन भारती को मंगलवार की सुबह आठ बजे उनके मोबाइल पर बांसजोड़ा गडेरिया से एक महिला ने फोनकर बताया कि उसके कमर में काफी दर्द है. साथ ही कहा कि दर्द की बेचैनी के कारण चलने फिरने में भी असमर्थ है. महिला ने डॉक्टर को इलाज के लिए घर आने की गुजारिश की. बार-बार अपनी समस्या के बारे में बताने पर डॉक्टर महिला की इलाज के लिए अपने कार से गडेरिया पहुंच गए.
ये भी पढ़ें-किसान बिल को लेकर झारखंड में भी विरोधियों के स्वर हुए तेज, 25 सितंबर को वाम दल का प्रदर्शन
क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से निकासी
पहुंचने के बाद काॅल कर घर दिखाने के लिए एक मंदिर के पास बुलाया. डॉक्टर कार खड़ा कर एक महिला के बताए रास्ते से सुनसान क्वार्टर के पास पहुंचा. इसके बाद उन्होंने मरीज के बारे में पूछा. डॉक्टर को अंदर ले जाया गया. वहां उन्हें बीयर की बोतलें और ग्लास देखकर माथा ठनका. इससे पहले वह कुछ समझ पाते कि पीछे से दो लड़के और दो लड़कियां पहुंच गईं और गलत काम करने का इल्जाम लगा कर उनके साथ मारपीट करने लगे. डॉक्टर से क्रेडिट कार्ड और एटीएम कार्ड के साथ नकद 3 हजार पैसे छीन लिए. साथ ही धमका कर कार्ड का पिन पूछकर 40 हजार रुपए क्रेडिट कार्ड से और डेबिट कार्ड से 13 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली.
ये भी पढ़ें-यौन शोषण का आरोपी गिरफ्तार, लिव इन रिलेशनशिप में रह कर दे रहा था धोखा
पुलिस कर रही जांच
डॉक्टर को लगभग दिन के 1 बजे मुक्त किया गया. इसके बाद डाॅक्टर भारती सीधे धनबाद थाना पहुंचे, जहां से उन्हें लोयाबाद जाने को कहा गया. लोयाबाद पुलिस ने घटनास्थल केंदुआडीह थाना क्षेत्र को बताकर उन्हें वहां भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.