धनबाद: एसएसपी ऑफिस से कुछ ही दूरी पर अपराधियों ने दिन-दहाड़े एक महिला से छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. हीरापुर के भीस्तीपाड़ा की रहने वाली सुषमा कुमारी बैंक से 50 हजार रुपए की निकासी कर वापस लौट रही थी.
धनबाद: SSP ऑफिस के पास महिला से 50 हजार रुपए की छिनतई - क्राइम न्यूज
धनबाद में एसएसपी ऑफिस से कुछ ही दूरी पर एक महिला से 50 हजार रुपए की छिनतई की घटना हुई है. पीड़िता ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
मामला दर्ज कराने थाना पहुंची महिला
उसी दौरान कोर्ट मोड़ से होटल झील की ओर जाने वाली सड़क पर बाइक सवार अपराधियों ने महिला से पैसे से भरे बैग को छीनकर फरार हो गए. पीड़ित महिला ने सदर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.