झारखंड

jharkhand

छेड़खानी को लेकर विवाद में फायरिंग और बमबारी की सूचना, 5 लोग घायल

By

Published : Oct 11, 2019, 12:49 PM IST

धनबाद के पुटकी इलाके में छेड़खानी को लेकर हुए विवाद में दो गुटों के बीच गोलीबारी और बमबारी की सूचना है. इसमें पांच लोग घायल भी हैं, जिनका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

जांच करती पुलिस

धनबाद: जिले में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. पुलिस का कोई खौफ अपराधियों पर नहीं दिख रहा है. आए दिन गोली और बम चलने की घटना घटती रहती है. ताजा मामला धनबाद के पुटकी इलाके की है. यहां बीती रात छेड़खानी में हुए विवाद को लेकर गोली चलने की सूचना है.

देखें पूरी खबर

दो गुट आपस में भिड़े
बता दें कि धनबाद के पुटकी थाना क्षेत्र एकडा पुल पर दो गुट आपस में भिड़ गए. सूत्रों के अनुसार छेड़खानी में हुए विवाद के बाद दोनों गुट आपस में भिड़े. जिसके बाद बम और गोली चली. हालांकि गोली चलने के बाद खोखा बरामद नहीं हुआ है, लेकिन बम की सुतली जरूर मिली है. वैसे घटनास्थल तीन थाना क्षेत्र का बॉर्डर इलाका है. लोयाबाद थाना, पुटकी थाना और केंदुआडीह थाना. फिलहाल तीनों थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-झाविमो का सिस्टम से सवाल, आवंटन के बाद भी अल्पसंख्यक विद्यालयों में क्यों नहीं दिया गया वेतन

पुलिस कर रही जांच
घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई और लोगों से पूछताछ भी की गई. वहीं इस पूरी घटना में 5 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि गोली और बम चलने की सूचना मिली है, लेकिन अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details