झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

11 स्लीपर कोच को आइसोलेटेड में बदलने का था निर्देश, बदले गए 5 को भी किया गया सामान्य - धनबाद न्यूज

धनबाद रेल कोचिंग डिपो में 11 स्लीपर कोच को आइसोलेटेड कोच यार्ड बनाने की बात कही गई थी, उनमें से 5 को आइसोलेटेड कोच बनाया भी गया लेकिन उसे फिर से सामन्य में बदल दिया गया. वहीं, रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि तापमान अधिक होने के कारण यह निर्णय लिया गया है.

5 isolated coache Normalized again in sleeper coache
रेलवे स्टेशन

By

Published : Apr 30, 2021, 11:22 AM IST

Updated : Apr 30, 2021, 11:27 AM IST

धनबादः धनबाद रेल कोचिंग डिपो में कुल 11 स्लीपर कोच को आइसोलेटेड कोच यार्ड बनाने का निर्देश प्राप्त हुआ था. 11 में से 5 कोच को आइसोलेटेड कोच बना दिया गया था, लेकिन रेलवे के निर्देश के बाद निर्माण किए गए इन पांच आइसोलेटेड कोच को भी सामान्य कोच में परिवर्तित कर दिया गया है. हालांकि, धनबाद कोचिंग डिपो के अधिकारी इस संबंध में रेलवे की ओर से दिए गए निर्देश के संबंध में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहें हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-धनबादः रेलवे तैयार कर रही है आइसोलेशन कोच, संक्रमित कोरोना मरीजों के इलाज में होगी सहूलियत

रेलवे के ही एक अधिकारी के मुताबिक गर्मी में तापमान अधिक होने के कारण यह निर्णय लिया गया है. आइसोलेटेड कोच में मरीजों को इतनी गर्मी में रखना संभव नहीं है, इसलिए यह कदम उठाया गया है. बनाए गए सभी 5 आइसोलेटेड कोच को सामान्य कोच का रूप दे दिया गया है.

कोरोना की पहली लहर में भी 480 बेड वाले 30 आइसोलेटेड कोच बनाए गए थे लेकिन इन कोच का इस्तेमाल नहीं हुआ था जिसके बाद फिर से इन्हें सामान्य कोच में तब्दील कर दिया गया था. कोरोना की दूसरी लहर में भी 22 आइसोलेटेड कोच बनाने का निर्देश प्राप्त हुआ था, जिनमें 10 कोच धनबाद कोचिंग डिपो और 12 कोच गोमो में बनाए जाने थे. धनबाद कोचिंग डिपो में 5 स्लीपर कोच को आइसोलेटेड कोच बनाया गया था जिसे अब सामान्य कोच का रूप दे दिया गया है.

Last Updated : Apr 30, 2021, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details