झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जहरीली गैस निकले के बाद झरिया के भौरा खदान अस्थाई रूप से बंद - Inspecting the Site

झरिया के भौरा खदान को सुरक्षा के मद्देनजर अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया. क्योंकि बीते दिन भौरा इलाके में गोफ बन गया था. जिसके कारण डीजीएमएस के आदेश खदान बंद किया गया.

भौरा खदान अस्थाई रूप से बंद

By

Published : May 5, 2019, 1:38 PM IST

झरिया/धनबाद: डीजीएमएस के आदेश पर झारिया के भौरा 35 नंबर खदान को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया. भौरा 12 नंबर श्रमिक कॉलोनी में बिते दिन गोफ बनने और भारी मात्रा में गैस का रिसाव होने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया था. जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से खदान बंद करने का निर्णय लिया गया.

भौरा खदान अस्थाई रूप से बंद

डीजीएमएस की टीम ने भौरा 34 नंबर खदान और गैस रिसाव स्थल 12 नवंबर श्रमिक क्लोनी स्थित घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए और गैस का सैंपल लिया गया.

वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर अस्थाई तौर पर 35 नंबर खदान को बंद किया गया है. इसके अलावा प्रबंधन के द्वारा युद्ध स्तर पर भराई की गई. यहां से प्रतिदिन 15 से 20 टन का कोयले का उत्पादन होता है. यहां करीब 300 मजदूर यहां पर कार्य करते हैं. जिस पर भी खतरा था. खदान को बंद होने से बीसीसीएल को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. वहीं, प्रबंधक डीके माझी का कहना है कि जांच के बाद खदान को चालू करने या चालू नहीं करने का निर्णय लिया जाएगा. फिलहाल सुरक्षा के दृष्टिकोण से खदान बंद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details