धनबाद: जिला में अपराधी अलग-अलग तरीके से अपराध की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के शक्ति मंदिर के पास का है. यहां एक व्यवसायी के वाहन के ड्राइवर को बरगला कर 3 लाख 60 हजार नकद रुपए पर हाथ साफ कर दिया.
शास्त्री नगर के रहने वाले व्यवसायी दीपेश ठक्कर अपनी पत्नी के साथ कार से ड्राइवर को लेकर जोदाफाटक रोड स्थित शक्ति मंदिर माता के दर्शन करने पहुंचे थे. ड्राइवर को कार में छोड़कर वह मंदिर चले गए. इस दौरान कुछ उच्चके वहां पहुंच गए. उचक्कों ने ड्राइवर से कार से मोबिल आयल गिरने की बात कही. ड्राइवर यह देखने के लिए नीचे उतरा.
धनबाद: कार से 3 लाख 60 हजार रुपये निकालकर टप्पेबाज हुए फरार, तफ्तीश में जुटी पुलिस - धनबाद में 3 लाख 60 हजार की चोरी
धनबाद में शास्त्री नगर के रहने वाले व्यवसायी दीपेश ठक्कर अपनी पत्नी के साथ कार से ड्राइवर को लेकर जोदाफाटक रोड स्थित शक्ति मंदिर माता के दर्शन करने पहुंचे थे. उचक्कों ने ड्राइवर से कार से मोबिल आयल गिरने की बात कही. ड्राइवर यह देखने के लिए नीचे उतरा. इसी बीच उच्चके सीट पर पेपर में लपेटकर रखे रुपए लेकर फरार हो गए.
![धनबाद: कार से 3 लाख 60 हजार रुपये निकालकर टप्पेबाज हुए फरार, तफ्तीश में जुटी पुलिस 3-lakh-60-thousand-rupees-stolen-from-car-in-dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10206221-105-10206221-1610383539528.jpg)
रुपये निकालकर टप्पेबाज हुए फरार
देखें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, इस बार नहीं होंगे प्रभात फेरी और सांस्कृतिक कार्यक्रम
इसी बीच उच्चके सीट पर पेपर में लपेटकर रखे रुपए लेकर फरार हो गए. मंदिर से व्यवसायी और उनकी पत्नी के लौटने के बाद मामले की जानकारी हुई. फिलहाल पीड़ित की ओर से मामले की शिकायत पुलिस से की गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.