धनबाद: भूली थाना क्षेत्र के झारखंड मोड़ में गुरुवार की सुबह 407 वाहन ने एक पीसी क्रेन को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में 407 वाहन पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में पीएमसीएच ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत नाजुक बनी हुई है.
धनबाद में भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत, तीन की हालत नाजुक - 3 died in road accident
धनबाद में सड़क हादसा रुकने का नाम नहीं ले रहा. गुरुवार को भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-3 महीने तक नाबालिग के साथ हुआ 25-30 बार गैंगरेप, सीएम ने लिया संज्ञान, दिए कार्रवाई के निर्देश
बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह एक 407 वाहन पर सवार होकर 6 मजदूर ईंट भट्ठे पर काम करने जा रहे थे. इसी दौरान भूली झारखंड मोड़ के पास सड़क किनारे खड़ी एक पीसी क्रेन में 407 वाहन से जोरदार टक्कर हो गई. जिससे 407 वाहन पलट गया. 407 वाहन में सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए और देखते ही देखते लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को पीएमसीएच ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान दो लोगों को मौत हो गई. फिलहाल तीन अन्य लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.