झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में कोऑपरेटिव सोसाइटी के कलेक्शन एजेंट से 25 लाख की लूट, पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग

धनबाद में मंगलवार को दो घटनाओं में अपराधियों ने 26 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया. मामले की जांच के लिए पुलिस स्पेशल टीम गठित करेगी.

सीसीटीवी फुटेज खंगालती पुलिस

By

Published : Sep 3, 2019, 8:21 PM IST

Updated : Sep 4, 2019, 4:42 PM IST

धनबाद: जिले में मंगलवार को दो अलग-अलग घटनाओं में अपराधियों ने 26 लाख रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया. पहली घटना धनबाद थाना क्षेत्र के एशियन जालान अस्पताल की है, जहां एक लाख रुपए की चोरी हुई.

धनबाद में दिनदहाड़े 26 लाख की लूट

वहीं, दूसरी घटना बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक की है. जहां पर अर्बन कोऑपरेटिव सोसाइटी के कलेक्शन एजेंट अरूण कुमार के पैसे जमा करने के दौरान अपराधी 25 लाख रुपए से भरे बैग को ले उड़े.

ये भी पढ़ें - धनबाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, युवक को पैर में लगी गोली

बताया जा रहा है कि बैंक में अरूण कुमार पैसे से भरे बैग को पास में रख कर कर्मचारी से बात करने में मशगूल हो गए. इसी बीच उनके बैग को किसी अपराधी ने गायब कर दिया.

मामले की सूचना पाकर धनबाद सिटी एसपी आर राजकुमार घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया. मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि घटना की जांच के लिए स्पेशल टीम गठित की जाएगी और जल्द ही केस हो हल कर लिया जाएगा.

Last Updated : Sep 4, 2019, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details