धनबाद: रामकनाली ओपी अंतर्गत बुट्टू बाबू बंगला बस्ती में अवैध कोयले के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी में रामकनाली ओपी और सीआईएसएफ इंस्पेक्टर आदर्श कुमार के नेतृत्व में एरिया 04 के सीआईएसएफ के बल मौजूद रहे.
पुलिस और CISF टीम की संयुक्त कार्रवाई, 25 टन अवैध कोयला बरामद - dhanbad crime news
धनबाद में अवैध कोयले के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस और CISF की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 25 टन अवैध कोयला बरामद किया है. वहीं, जब्त कोयले को बीसीसीएल प्रबंधन को सौंप दिया गया है.
![पुलिस और CISF टीम की संयुक्त कार्रवाई, 25 टन अवैध कोयला बरामद 25 tonnes of illegal coal recovered in dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11985764-381-11985764-1622611786988.jpg)
25 टन अवैध कोयला बरामद
जानकारी देते थाना प्रभारी
ये भी पढ़ें-धनबाद: अवैध कोयले को लेकर CISF और पुलिस की संयुक्त छापेमारी, 4 टन से ज्यादा कोयला बरामद
छापेमारी के दौरान बस्ती में जगह-जगह इक्कट्ठा किया गया लगभग 25 टन कोयला जब्त किया गया है. छापेमारी की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि नजदीक के खदान से बस्ती के लोग अवैध तरीके से कोयला निकालते हैं जिसे साइकिल के जरिए अन्यत्र जगह खपाया जा रहा था. इसकी सूचना पर यहां छापेमारी की गई और जब्त कोयले को स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन को सौंप दिया गया है.