झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबादः 22-24 हाथियों का झुंड पहुंचा निरसा, दहशत में ग्रामीण - हाथी

निरसा प्रखंड में 22-24 हाथियों का झुंड घुस गया है. हाथियों के झुंड ने रास्ते में पड़ने वाले खेतों में लगी फसलों को रौंद डाला. वहीं ग्रामीण दहशत में हैं.

Elephant herd, Forest Department Dhanbad, Elephant, elephant reached in nirsa, हाथियों का झुंड, वन विभाग धनबाद, हाथी
हाथियों का झुंड

By

Published : Dec 4, 2019, 6:09 PM IST

निरसा, धनबाद: निरसा प्रखंड के गमला अंगुलकटा, पालूडीह, मुंगरडीह होते हुए हाथियों का झुंड लाघाटा गांव पहुंच गया है. हाथियों का झुंड धधकीटांग टोला के खेतों में पेड़ों के नीचे डेरा जमाए हुए है. हाथियों का झुंड बीती रात टुंडी विधानसभा के रतनपुर के रास्ते निरसा प्रखंड में घुसा और रास्ते में पड़ने वाले खेतों में लगी फसलों को रौंद डाला.

देखें पूरी खबर

झुंड में 6 से 7 हाथियों के बच्चे भी शामिल
हाथियों ने कई मकानों को भी ध्वस्त कर दिया है. इलाके में हाथियों के घुसने से ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है. हाथियों के इस झुंड में 6 से 7 हाथियों के बच्चे भी हैं.

ये भी पढ़ें-एक ही खेमे के हैं रघुवर-सरयू, जनता को बना रहे मुर्खः गौरव वल्लभ

ग्रामीणों को हिदायत
झुंड में 22 से 24 हाथी हैं. वहीं झुंड से बिछड़े हुए दो हाथी गभला तालबेड़िया के आसपास खेतों में घूम रहे हैं. वन विभाग के कर्मी हाथी के झुंड पर नजर रखे हुए हैं और उन्हें भगाने का प्रयास कर रहे हैं. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को हिदायत दी है कि इस दौरान वे महुआ अपने घर के बाहर न रखें और हाथियों के झुंड के साथ छेड़छाड़ न करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details