धनबादः बीसीसीएल लोदना क्षेत्र के एरिया 10 की बागडिगी कोलियरी खान दुर्घटना की 20वीं बरसी पर बीसीसीएल के डायरेक्टर पर्सनल वीके एम मल्लिका अर्जुन राव जीएम सेफ्टी एके सिंह, बागडिगी के श्रमिक और परिजनों ने मंगलवार को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. 2 फरवरी 2001 को 29 श्रमिकों ने जल समाधि ली थी. हादसे के वक्त बीसीसीएल के वरीय अधिकारियों ने मजदूरों के आश्रित को जो वादे किए थे. वह वादा 20 साल बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं हुआ है.
मंगलवार को शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे मृत मजदूर संतराज प्रसाद की पत्नी सुनीता देवी ने कहा कि बीसीसीएल के वरीय अधिकारियों ने हादसे के वक्त पेंशन, बच्चों की स्कूल में फ्री एजुकेशन और 9 लाख रुपया देने का वादा प्रबंधन ने किया था लेकिन नौकरी के अलावा आज तक कोई वादा पूरा नहीं किया गया. उन्होंने मीडिया के माध्यम से बीसीसीएल ने आश्रितों को जो वादे किये थे उसे पूरा करने की मांग की है.