झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में बागडिगी कोलियरी खान दुर्घटना की 20वीं बरसी, आश्रितों ने कहा-अब तक पूरे नहीं किए गए वादे - Dhanbad news

धनबाद में बागडिगी कोलियरी खान दुर्घटना की 20वीं बरसी पर मृत मजदूरों को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर श्रमिकों को याद किया गया. वहीं, मजदूर के आश्रितों ने कहा कि 20 साल बीतने के बाद भी उनसे किए गए वादे अब तक पूरे नहीं किए गए हैं.

Bagdigi colliery mine accident in Dhanbad
मृत मजदूरों को श्रद्धांजलि

By

Published : Feb 2, 2021, 2:09 PM IST

धनबादः बीसीसीएल लोदना क्षेत्र के एरिया 10 की बागडिगी कोलियरी खान दुर्घटना की 20वीं बरसी पर बीसीसीएल के डायरेक्टर पर्सनल वीके एम मल्लिका अर्जुन राव जीएम सेफ्टी एके सिंह, बागडिगी के श्रमिक और परिजनों ने मंगलवार को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. 2 फरवरी 2001 को 29 श्रमिकों ने जल समाधि ली थी. हादसे के वक्त बीसीसीएल के वरीय अधिकारियों ने मजदूरों के आश्रित को जो वादे किए थे. वह वादा 20 साल बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं हुआ है.

देखें पूरी खबर

मंगलवार को शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे मृत मजदूर संतराज प्रसाद की पत्नी सुनीता देवी ने कहा कि बीसीसीएल के वरीय अधिकारियों ने हादसे के वक्त पेंशन, बच्चों की स्कूल में फ्री एजुकेशन और 9 लाख रुपया देने का वादा प्रबंधन ने किया था लेकिन नौकरी के अलावा आज तक कोई वादा पूरा नहीं किया गया. उन्होंने मीडिया के माध्यम से बीसीसीएल ने आश्रितों को जो वादे किये थे उसे पूरा करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-दुमका में बोले सीएम- आत्मनिर्भर भारत आत्म बेचो भारत में बदला, स्थापना दिवस में शामिल होने पहुंचे हैं हेमंत

वहीं, बागडिगी कोलियरी स्मारक पहुंचे बीसीसीएल के डायरेक्टर पर्सनल वीके एम मल्लिका अर्जुन ने कहा कि कोई भी खान हादसा काफी दुखद होता है. इसलिए ऐसे हादसे को देखते हुए सभी कामगारों को ज्यादा से ज्यादा सतर्क रहना जरूरी है क्योंकि सुरक्षा सबसे प्रथम है ताकि ऐसी घटना दुबारा ना हो. मजदूर के आश्रित की मांगों पर उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी मिली है मामले में संज्ञान लेने को लेकर बात कही गई है.

जानकारी के अनुसार धनबाद झरिया के लोदना क्षेत्र स्थित एरिया 10 अंतर्गत बागडिगी कोलियरी में साल 2001 के 2 फरवरी के दिन शुक्रवार को प्रथम पाली में 12 नंबर पिट के सिम नंबर सात में लगभग 80 से 90 श्रमिक कार्य करने गए थे, जिसमें 29 श्रमिकों ने जल समाधि ले ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details