झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

शूटर अमन सिंह के गुर्गों ने ढुल्लू महतो के करीबी से मांगी 20 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर दी जान से मारने की धमकी - धनबाद समाचार

जेल में बंद शूटर अमन सिंह (Aman Singh) के नाम पर विधायक ढुल्लू महतो (Dhullu Mahto) के करीबी अशोक सिंह से 20 लाख की रंगदारी की मांगी गई है. अशोक सिंह बीसीसीएल में ठेकेदार हैं. धमकी मिलने के बाद उन्होंने मामले की शिकायत थाना में की है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ETV Bharat
ठेकेदार से मांगी रंगदारी

By

Published : Sep 22, 2021, 4:48 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 5:05 PM IST

धनबाद: जेल में बंद शूटर अमन सिंह (Aman Singh) के नाम पर एक बार फिर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो (Dhullu Mahto) के करीबी अशोक सिंह से 20 लाख की रंगदारी की मांगी गई है. रंगदारी नहीं देने पर अशोक सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई है. अशोक सिंह बीसीसीएल में ठेकेदारी करते हैं. धमकी मिलने के बाद उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत की है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

इसे भी पढे़ं:शूटर अमन सिंह गैंग का पंचायत समिति सदस्य को जान से मारने की धमकी, सुरक्षा में लगे ग्रामीण

ठेकेदार अशोक सिंह ने बताया कि अमन सिंह के भाई छोटू सिंह के द्वारा व्हाट्सएप पर मैसज भेज कर रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी के तौर पर 20 लाख रुपए देने की मांग की गई है और नहीं देने पर जमीन कारोबारी लाला खान और नीरज तिवारी की तरह ही हस्र कर देने की धमकी दी गई है. मैसज में कहा गया कि पुलिस की मुखबिरी करने वाले नीरज तिवारी जैसे को हमने नहीं छोड़ा, फिर तुम्हारी जान लेना कोई बड़ी बात नहीं है.

ठेकेदार से मांगी गई रंगदारी

ठेकेदार ने एसएसपी से लगाई गुहार


वहीं एसएसपी संजीव कुमार कतरास थाना पहुंचे. इस दौरान पीड़ित ठेकेदार ने एसएसपी से मिलकर मामले की जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की. एसएसपी ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पूर्व में अमन सिंह को गुर्गों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

इसे भी पढे़ं: कांग्रेस नेता को फिर मिली अमन सिंह गैंग की धमकी, मैसेज में लिखा- नीरज की तरह होगा तुम्हारा भी हश्र

कांग्रेस नेता को भी दी गई थी धमकी

वहीं इससे पहले भी अमन सिंह के नाम पर कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के झारखंड प्रदेश सचिव मो. इसराफिल उर्फ लाला से वाट्सएप मैसेज कर धमकी दी गई थी. अमन सिंह के गुर्गा छोटु ने मैसेज में लिखा था कि मरना था तुझे, लेकिन लाला खान मारा गया. इस बार भी तुमसे मिलने आए थे, लेकिन तुम तो मिले नहीं तिवारी मिल गया. देख लो उसका हस्र. धमकी भरे मैसेज में छोटु ने कहा है कि क्या लाला कितने दिन तक गनर रहेगा तुम्हारे पास, जब हटेगा तब तुम हमे पाओगे, याद रहे जिस दिन गनर हटा उसके बाद तुम्हारा आखिरी दिन शुरू हो जाएगा, यह मत सोचो हम भूल गए हैं, उस दिन आए थे तुमसे मिलने, लेकिन तुम तो नहीं मिला तिवारी मिल गया.

Last Updated : Sep 22, 2021, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details