झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

तालाब में डूबने से 2 की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम - jharkhand news

धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र में दो व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत हो गई. एक शव को तालाब से लोगों ने निकाला, जबकि दूसरे शव की तलाश की जा रही है. इस घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया और हंगामा शुरू कर दिया.

लोगों ने किया सड़क जाम

By

Published : Jul 13, 2019, 2:21 PM IST

धनबाद: जिले के धनसार थाना क्षेत्र में दो व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत हो गई. जिसके बाद स्थानीय प्रबंधन की लापरवाही सामने देखने को मिली है. सूचना के बाद भी घंटों तक रेस्क्यू टीम नहीं पहुंचने से लोग नाराज हैं. एक शव को स्थानीय लोगों ने निकाला, जबिक दूसरे शव की तालाश जारी है. इस दौरान गुस्साए लोगों ने झरिया धनबाद मुख्य सड़क को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने कोशिश की.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-यहां बच्चे खतरों से खेलते हुए जाते हैं स्कूल, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

तालाब से निकाले गए शव की पहचान गोमो निवासी शंकर के रूप में हुई है. जबकि एक और शव को अभी भी निकालना बाकी है. इस दौरान स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची हुई है और शव को ढ़ूढने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details