धनबाद: केंदुआडीह थाना क्षेत्र में दो लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया. दरअसल, रिटायर्ड कोलकर्मी अपनी पत्नी के साथ बैंक से रुपये निकालकर घर लौट रहे थे. सड़क पार करने के दौरान कोलकर्मी की पत्नी के हाथ से रुपयों से भरा बैग बाइक सवार अपराधी छीनकर फरार हो गया. जिसके बाद भुक्तभोगी ने तुरंत घटना की जानकारी केंदुआडीह पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में पूछताछ की और जांच पड़ताल में जुट गई.
धनबाद में रिटायर्ड कोलकर्मी से 2 लाख की लूट, अपराधी फरार
धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर पुराना एरिया ऑफिस के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. रिटायर्ड कोलकर्मी की पत्नी के हाथ से 2 लाख रुपये से भरा थैला छीनकर बाइक सवार अपराधी फरार हो गये.
ये भी पढ़ें-धनबाद जज मौत मामलाः गिरफ्तार दोनों आरोपियों का हो सकता है नारकोटिक्स टेस्ट
वहीं, भुक्तभोगी रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी अर्जुन बेलदार ने बताया कि अपने बेटे के शादी के खरीदारी के लिए वह धनबाद बैंक मोड़ केनरा बैंक से दो लाख रुपये की निकासी की थी. रुपये बैग में रखकर अपनी पत्नी राधा देवी के साथ ऑटो में सवार होकर गोधर पहुंचे. ऑटो से उतरकर सड़क पार कर ही रहे थे कि तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने पत्नी के हाथ से पैसे से भरा थैला छीनकर भाग गया.
सूचना मिलते ही केंदुआडीह थाना प्रभारी बिनोद उरांव दलबल के साथ घटनास्थल और भुक्तभोगी के घर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.