धनबाद: जामताड़ा जिले के कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के कबरी के रहने वाले 26 वर्षीय अजीज अंसारी और 23 वर्षीय निजामुद्दीन अंसारी की मौत एक सड़क हादसे में हो गई. दोनों आपस में सगे भाई थे. इस हादसे में एक चचेरा भाई भी घायल हो गया. जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.
सड़क हादसे में 2 सगे भाईयों की मौत, चचेरे भाई की हालत खराब - सड़क हादसे में 2 की मौत
धनबाद में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा. शनिवार को दो सगे भाई सड़क हादसे का शिकार हो गए जबकि एक चचेरा भाई की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि अब्दुल, अजीज और निजामुद्दीन तीनों एक बाइक पर सवार होकर तेलीडीह बाजार से अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान सकलपुरा में सड़क पर विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वैन से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. घटना के बाद सभी जख्मी हो गए. जिन्हें आनन-फानन में सभी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने निजामुद्दीन को मृत घोषित कर दिया. वहीं अजीज को डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जबकि अब्दुल का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है.